Punjabi Seva Sadan : पंजाबी सेवा सदन ने बांटा राशन

0
233
पंजाबी सेवा सदन में प्रमाण पत्र वितरित करते हुए पदाधिकारी।
पंजाबी सेवा सदन में प्रमाण पत्र वितरित करते हुए पदाधिकारी।
  • कंप्यूटर छात्रों को दिए प्रमाणपत्र

Aaj Samaj (आज समाज), Punjabi Seva Sadan, मनोज वर्मा, कैथल :
पंजाबी सेवा सदन परिसर में हर माह की तरह आज आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी सेवा सदन के प्रधान ने की। शुरुआत में पंजाबी सेवा सदन के महासचिव की माता के निधन पर एक मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।

संस्था के प्रधान ने बताया कि आज आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संस्था द्वारा राशन वितरित किया गया। जोकि हर माह दिया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि संस्था जंहा गरीबों को राशन देने का कार्य कर रही वंही परिसर में बने मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर संस्थान में हर तरह के कोर्स मुफ्त करवा समाज सेवा का कार्य भी कर रही है । कंप्यूटर कोर्स सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में मुफ्त करवाए जाते हैं। कंप्यूटर सीखने के इच्छुक पंजाबी सेवा सदन में संपर्क कर सकते हैं।

प्रधान ने आगे बताया कि कल्पना चावला शिक्षा सम्मान योजना के तहत 55 बच्चों की शिक्षा,ड्रेस व किताबों का खर्च वहन कर पंजाबी सेवा सदन बच्चों के भविष्य को संवारने का कार्य भी कर रही है। उन्होंने बताया कि संस्था के सदस्यों ने एक एक छात्र की पढ़ाई के खर्चे की जिम्मेदारी ली।कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि संस्था जहां हर माह गरीब परिवारों को राशन देने का कार्य कर रही है वहीं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अन्य किस्म की भी सहायता प्रदान कर रही है।

प्रधान व मुख्य संरक्षक ने सदस्यों को आह्वान किया कि गीता जयंती के उपलक्ष्य में 23 दिसंबर सुबह 11बजे एक मिनट एक साथ गीता पाठ में श्री भागवत गीता के दिए तीन श्लोकों का सामूहिक रूप में या अकेले अकेले श्रद्धापूर्वक उच्चारण कर पुण्य के भागी बनें । अंत में कंप्यूटर कोर्स पूरा करने वाले छात्र,छात्राओं को संस्था द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र दिए गए।

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : कैंप में 40 दिव्यांगजनों का किया मापतोल

यह भी पढ़ें  : Superintendent Of Police Shashank Kumar : पुलिस अधीक्षक ने की समस्याओं को लेकर पुलिस परिवारों के साथ बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook