मनोज वर्मा,कैथल :
Punjabi Seva Sadan : पंजाबी सेवा सदन परिसर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संस्था द्वारा राशन किट वितरित की गई। इस अवसर पर पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने बताया कि, संस्था द्वारा हर माह कुछ जरूरतमन्द परिवारों को राशन वितरित किया जाता है। तुलसी दास सचदेवा,इंद्रजीत सरदाना,नरेंद्र निझावन व कंवल आहूजा ने आज के राशन वितरण में सहयोग राशि दी।
यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself
50 बच्चों को मुफ्त शिक्षा, किताबें व स्कूल ड्रेस करवाई जा रही है उपलब्ध (Punjabi Seva Sadan)
उन्होंने कहा कि, दानी सज्जनों का सहयोग इस तरह से संस्था को मिलता रहा तो ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को संस्था की राशन वितरण योजना के साथ जोड़ सहायता करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि, संस्था द्वारा जहां 50 बच्चों को मुफ्त शिक्षा, किताबें व स्कूल ड्रेस उपलब्ध करवाई जा रही है वहीं सदन परिसर में बने मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर संस्थान में चार तरह के कोर्स नि:शुल्क करवाये जा रहे हैं। (Latest Kaithal News) उन्होंने बताया कि, यह संस्थान भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसका प्रमाणपत्र पूरे भारत में मान्य होगा।
हर तरह का कोर्स करवाया जा रहा है मुफ्त (Punjabi Seva Sadan)
परुथी ने बताया कि, कम्प्यूटर संस्थान में सभी बिरादरियों के बच्चे पूरे उत्साह से कम्प्यूटर कोर्स कर रहे हैं । संस्था के महासचिव सन्दीप मलिक व कार्यक्रम संयोजक चन्द्रशेखर नरूला ने बताया कि, पंजाबी सेवा सदन द्वारा चलाये जा रहे सेवा प्रकल्प द्वारा जहां गरीब लोगों को राशन दिया जा रहा है, वहीं तकनीकी शिक्षा मुफ्त में दिलवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि, कम्प्यूटर संस्थान में कोचिंग सेंटर की तरह हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं और हर तरह का कोर्स मुफ्त में करवाया जा रहा है। संस्था का प्रयास है ज्यादा से ज्यादा बच्चे यहां कम्प्यूटर कोर्स कर उन्नति करें उच्च मुकाम हासिल करें।
इस अवसर पर ये रहे मौजूद (Punjabi Seva Sadan)
इस अवसर पर इंद्रजीत सरदाना ,तुलसीदास सचदेवा,कंवल आहूजा,सुरेश अरोड़ा,लख्मी दास खुराना,मनोहर लाल आहूजा,नरेंद्र निझावन,राजेन्द्र कुकरेजा,सन्दीप मलिक,अरविंद चावला,वरुण मदान, चन्द्र शेखर नरूला ,शिवेंद्र तनेजा,नरेश कालड़ा,रोहित कालड़ा,यश तनेजा व सुभाष कथूरिया मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji
यह भी पढ़ें : स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ की टीम ने एक युवक को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार Arrested A young Man With Weapon