Rohtak News : रोहतक में पंजाबी महासम्मेलन 25 को

0
104
रोहतक में पंजाबी महासम्मेलन 25 को
रोहतक में पंजाबी महासम्मेलन 25 को

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पंजाबी मंच रोहतक शहरी अध्यक्ष जतिन बत्रा ने कहा कि 2026 में हरियाणा में हलकों का फिर से गठन होने जा रहा है। कई हलके टूटेंगे तो कई जुड़ेंगे। लेकिन सोचने वाली बात है कि पंजाबी समाज की आवाज को मजबूती से उठाने वाला और सरकार के समक्ष मामला रखने वाला कौन है। मौजूदा विधायक बीबी बत्रा समाज की आवाज को मजबूती से उठाने में विफल रहे हैं। वह शहर की कॉलोनियों में जाकर पानी में खड़े होकर या गंदे पेयजल की समस्या को लेकर धरना देने की बात कहकर गायब हो गए। लेकिन वह न तो धरने पर बैठे और न ही आवाज उठाई। जिससे वह एक विफल विधायक साबित हुए। एक समय था जब 16 पंजाबी विधायक थे, लेकिन आज नाममात्र के विधायक हैं। भाजपा के पास करीब 7 से 8 पंजाबी विधायक हैं। क्या कारण है कि पंजाबी समाज का रुझान बदल गया। रोहतक पंजाबी सीट है, कुछ साल पहले विधायक बीबी बत्रा के पिता के कार्यकाल में कलानौर को रिजर्व सीट घोषित किया गया था। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब ये लोग रोहतक को भी आरक्षित करवा देंगे और आपकी आवाज दबा दी जाएगी। इस समय आपको ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो समस्याओं की आवाज को पूरी ताकत से सरकार तक पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि कृष्ण लाल छाबड़ा 2016 से 2021 तक गांव बैंसी के सरपंच रहे और गांव का विकास करवाया। रोहतक विधानसभा के 170 बूथों पर 2500 से ज्यादा सदस्य जोड़े गए हैं, जो जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। कृष्ण लाल छाबड़ा ने कांग्रेस हाईकमान के समक्ष अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। जिसके चलते 25 अगस्त को सुभाष नगर में पंजाबी महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक पंजाबी परिवारों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा और अपने समाज की आवाज को बुलंद किया जाएगा। इसमें महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी और कृष्ण लाल छाबड़ा मुख्य अतिथि होंगे।