Karnal News: करनाल में पंजाबी महासम्मेलन आज, भूपेंद्र हुड्डा के समक्ष करेंगे राजनीति में हिस्सेदारी की मांग

0
57
करनाल में पंजाबी महासम्मेलन आज, भूपेंद्र हुड्डा के समक्ष करेंगे राजनीति में हिस्सेदारी की मांग
करनाल में पंजाबी महासम्मेलन आज, भूपेंद्र हुड्डा के समक्ष करेंगे राजनीति में हिस्सेदारी की मांग

Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में आज पंजाबी महासम्मेलन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। यह सम्मेलन राष्ट्रीय पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य पंजाबी समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाना और उनके सामाजिक उत्थान की मांग उठाना है। पंजाबी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता और पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने कहा कि महासम्मेलन हरियाणा में भाईचारे की मिसाल कायम करेगा और पंजाबी समाज को राजनीति में उचित हिस्सेदारी दिलाने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में पंजाबी समाज की कई प्रमुख मांगें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के समक्ष रखी जाएंगी, जिनमें पंजाबी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग प्रमुख है।

विधानसभा चुनाव में पंजाबी उम्मीदवार उतारने की मांग

पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने कहा कि पंजाबी समुदाय की कड़ी मेहनत के बावजूद भी बहुत से लोग पिछड़े हुए हैं और उनके कल्याण के लिए बोर्ड का गठन बेहद जरूरी है। बत्रा ने कांग्रेस से विधानसभा चुनाव में ज्यादा पंजाबी उम्मीदवार उतारने की भी मांग की है, ताकि पंजाबी समुदाय को उचित सम्मान और प्रतिनिधित्व मिल सके।