आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पानीपत में पंजाबी हरियाणा एकता मंच की बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता समाज कल्याण बोर्ड की चेयरमैन व फेम की प्रदेश अध्यक्ष मलिक रोजी आंनद ने की। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने पंजाबी हरियाणा एकता मंच द्वारा कोरोना काल मे किये गए कार्यो की जानकारी देते हुए सांसद संजय भाटिया को प्रदेश के हर जिले में पंजाबी भवन बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा। फेम की जिला कार्यकारिणी ने आए हुए सभी अतिथियों का फूलों के बुक के देकर स्वागत किया।

 

पानीपत में पंजाबी हरियाणा एकता मंच की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन

नई कार्य समिति का गठन व पंजाबी समाज के कार्यो को लेकर पर चर्चा की

फेम की प्रदेश स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मलिक रोजी आनंद ने कहा कि पंजाबी हरियाणा एकता मंच की सदस्यता 1 मई से शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य सेवा कार्य करना है जिसके लिए हर सक्रांति पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आज की बैठक में सभी सदस्यों ने पंजाबी समाज की राजनीति में अधिक भागीदारी हो सुझाव लिए गए है। रोजी आंनद ने बताया कि जुलाई महीने में फेम की नई कार्य समिति का गठन व पंजाबी समाज के कार्यो को लेकर पर चर्चा की गई । मलिक रोजी आनंद ने कहा कि करनाल क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया को प्रदेश के हर जिले में पंजाबी भवन निर्माण के लिए करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

 

 

पानीपत में पंजाबी हरियाणा एकता मंच की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन

जिओ पंजाबी बनो पंजाबी

पंजाबी हरियाणा एकता मंच के जिलाध्यक्ष सुनील तुली ने साल में किए गए कार्य की रूपरेखा रखी तो विनोद धमीजा व सुरेश दुर्गा को संस्था का नया संरक्षक घोषित किया। इस अवसर पर फेम के संरक्षक व वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन सेन भाटिया ने कहा कि पानीपत जिले में आज कई पदों पर पंजाबी समाज के लोग नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबी कौम को ऊपर उठाने के लिए बच्चों को पढ़ाना अनिवार्य है। नीति सेन भाटिया बैठक में पंजाबियों को अपील करते कहा कि जियो पंजाबी बनो पंजाबी। उन्होंने कहा कि पंजाबी कौम की खून में सेवा भाव होता है और यह जिंदा दिल क़ौम है।
इस अवसर पर राकेश भयाना ने मंच संचालन करते हुए सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।

बैठक में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर केसी अनेजा, ज्ञान मिगलानी, युमनानागर से नवीन गुलाटी, अम्बाला से महिला विंग की मोनिका कालरा प्रदेश उपाध्यक्ष, राजीव तुली, सुमित तुली, सुभाष अनेजा, संजीव भंडारी, नरेंद्र सिंह चावला, राकेश भाटिया, मुकेश मदान, सुरेंद्र मदान सोनीपत, तजेंद्र जुनेजा, संदीप खेर, सुरेश गुगलानी, जगदीश बब्बर, सुरेंद्र मोहन, शिव मल्होत्रा, हरीश डांग, अनिता तुली व पूजा तुली मौजूद रहे।