पंजाबी बिरादरी ने जताया मुख्यमंत्री का आभार Punjabi Fraternity Thanked The Chief Minister

0
407
Punjabi Fraternity Thanked The Chief Minister
Punjabi Fraternity Thanked The Chief Minister

प्रवीण वालिया,करनाल:
Punjabi Fraternity Thanked The Chief Minister : ऑल इंडिया पंजाबी बिरादरी के पदाधिकारियों ने श्री जगमोहन आनन्द जी को माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का मीडिया कोर्डिनेटर बनाये जाने पर आभार व्यक्त किया। ऑल इंडिया पंजाबी बिरादरी के सभी पदाधिकारी आज लघु सचिवालय स्थित कार्यालय पहुंचे और श्री जगमोहन आनन्द जी को स्मृति चिन्ह भेंटकर शुभकामनाएं प्रेषित की।

Read Also : भारत की इस जगह को माना जाता है पाताल लोक,नही पुहंचती सूरज की रोशनी, इस इलाके से जुड़े तमाम ऐसे तथ्य हैं, जो आपको हैरान कर देंगे। यहां जानिए इसके बारे में। Patal Lok In India

मुख्यमंत्री द्वारा सौंपी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करेंगे निर्वहन (Latest Karnal News)

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनन्द ने पंजाबी बिरादरी के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि वह मुख्यमंत्री द्वारा सौंपी गई इस अहम जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।

सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास चलाया जा रहा मुहिम (Punjabi Fraternity Thanked The Chief Minister)

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पूरे प्रदेश में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास मुहिम को चलाया जा रहा है, हम सबको इस अभियान में अपना योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर ये सभी रहे उपस्थित (Punjabi Fraternity Thanked The Chief Minister)

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विरेन्द्र सरदाना, कर्ण गेट प्रधान रवि चौधरी, उपाध्यक्ष सन्नी मेहता, सैक्रेटरी विष्णु शर्मा, अनिल भाटिया, धर्मेन्द्र चावला, विपिन शर्मा, सुनील डावर, विकास ढींगडा, अविनाश बजाज, उमेश तनेजा, विजय शर्मा, राकेश खन्ना, राकेश मदान एवं राकेश अरोड़ा उपस्थित रहे।

Read Also : आपकी सेहत का रास्ता आंत से जुड़ा होता है जानिए आंतों में मल जमने पर दिखते हैं ये 5 लक्षण, जानें इसके कारण और बचाव के उपाय भी Bowel Problems In Hindi

Read Also : मैरी गोल्ड पब्लिक स्कूल में हुआ विदाई समारोह का आयोजन Farewell Ceremony Organized At Mary Gold Public School

Connect With Us : TwitterFacebook