Shimla Crime News (आज समाज), शिमला : नशे का अवैध कारोबार देश के ज्यादात्तर राज्यों में फैल चुका है। लेकिन पंजाब सरहदी राज्य होने के कारण यहां पर सबसे ज्यादा नशा तस्करी होती है। पंजाब में मौजूद नशा तस्कर अब प्रदेश के साथ-साथ पड़ौसी राज्यों में भी नशे की तस्करी कर हैं। जिसके चलते एक बड़ा युवा वर्ग नशे की दलदल में धंस रहा है। नशा तस्करी के मामले अब देवभूमि हिमाचल में भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

ऐसे ही एक मामले में जिला पुलिस ने एक अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। जिला पुलिस ने संजौली चौक में पंजाब के चार युवकों को 170 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी पंजाब के युवा हेरोइन की तस्करी करके संजौली और आसपास के क्षेत्र के युवाओं को बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की टीमों ने जगह-जगह नाकेबंदी की। इससे पहले ही आरोपी हेरोइन की नशे के आदी युवाओं को सप्लाई करते पुलिस ने चारों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर तस्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।

अमृतसर के हैं चारों युवक

इस संबंध में ढली थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान अनिल, राहुल, दीपक और कर्ण निवासी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। ज्ञात रहे कि अमृतसर जिले की सीमा पाकिस्तान से लगती है और यहां पर भारी मात्रा में पाकिस्तान की तरफ से नशा तस्करी होती है। हालांकि बीएसएफ की टीमें हमेशा चौकस रहती हैं लेकिन फिर भी नशा तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते हैं। वहीं शिमला पुलिस का कहना है कि वे पकड़े गए युवकों से उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी हासिल करके इस केस में कुछ बड़े खुलासे करेगी।