Punjab Breaking News : विदेशों को फल और सब्जियां निर्यात करेगा पंजाब

0
71
Punjab Breaking News : विदेशों को फल और सब्जियां निर्यात करेगा पंजाब
Punjab Breaking News : विदेशों को फल और सब्जियां निर्यात करेगा पंजाब

कैबिनेट मंत्री ने कृषि और बागवानी विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब राज्य की भौगोलिक स्थिति और जलवायु बागवानी के लिए बेहद अनुकूल है। यहां उन फसलों की खेती कर सकते हैं, जिनकी यूरोप और अन्य देशों में बहुत अधिक मांग है। यह बात प्रदेश के बागवान मंत्री मोहिंदर भगत ने कही। वे कृषि, बागवानी विशेषज्ञों, पीएयू के अधिकारियों और वैज्ञानिकों के साथ कृषि और बागवानी से संबंधित विभिन्न संस्थानों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि वे पंजाब राज्य से फलों और सब्जियों को अन्य देशों में निर्यात करने की दिशा में तेजी से कार्य करें।

राज्य की कुल पंचायत भूमि का 10 प्रतिशत हिस्सा बागवानी में लाएं

बैठक के दौरान, कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पंजाब राज्य की कुल पंचायत भूमि का 10 फीसद हिस्सा बागवानी के तहत लाने की दिशा में कार्य करें। साथ ही, इस बात का ध्यान रखा जाए कि बागवानी के लिए चिह्नित की गई भूमि सिंचित हो। उन्होंने कहा कि इस कार्य की निगरानी बागवानी विभाग और पंचायती राज विभाग करेंगे, और मनरेगा के माध्यम से इस भूमि पर बागवानी की संभावनाओं को तलाशा जाएगा।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : महिला ने प्रेमियों से करवाई पति की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Pollution News : धुंए और धुंध की चादर में लिपटा पंजाब

यूरोपीय बाजार की मांग के अनुसार करें उत्पादन

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर हम यूरोपीय बाजार की मांग के अनुसार खेती को अपनाएं, तो न केवल पर्यावरण को शुद्ध रखने में मदद मिलेगी, बल्कि किसानों की आय भी बढ़ाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि प्रकृति ने दुनिया को 70 लाख से अधिक पौधों की प्रजातियां दी हैं, लेकिन अभी तक हम इनमें से केवल कुछ सैकड़ों को ही बागवानी में शामिल कर पाए हैं।

ये भी पढ़ें : Mohali Crime News : विदेशी छात्रा के हत्यारोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : सुल्तानपुर लोधी में भाजपा नेता की हत्या