Punjab News Update : जनवरी के दूसरे सप्ताह शुरू हो सकता है पंजाब विस का सत्र

0
116
Punjab News Update : जनवरी के दूसरे सप्ताह शुरू हो सकता है पंजाब विस का सत्र
Punjab News Update : जनवरी के दूसरे सप्ताह शुरू हो सकता है पंजाब विस का सत्र

शीतकालीन सत्र के लिए सरकार ने की पूरी तैयारी, एक-दो दिन में बुलाई जा सकती है कैबिनेट की बैठक

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने विधानसभा सत्र का शीतकालीन सत्र जनवरी में बुलाने की तैयारी कर रही है। ताकि सरकार अपना कामकाज को वैधानिक रूप दे सके। इसके लिए अगले महीने पहले या दूसरे सप्ताह में ही शीतकालीन सत्र हो सकता है, जिसमें कृषि मंडीकरण के बारे नई राष्टÑीय नीति के प्रस्ताव का पक्ष-विपक्ष एक सुर में विरोध कर सकता है।

इसी तरह विधानसभा सत्र में विपक्षी दल कांग्रेस लॉ एंड आर्डर पर भी सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। जिस तरह से पिछले कुछ समय में प्रदेश के थानों पर ग्रेनेड अटैक हुआ है, उसे लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है। सूबे की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। केंद्र ने पंजाब सरकार को यह ड्राफ्ट भेजा है, ताकि हितधारकों के सुझाव लिए जा सकें। हालांकि पक्ष-विपक्ष, किसान, आढ़ती व शेलर मालिक इस ड्राफ्ट का विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर कई बैठकें भी हो चुकी हैं। एक-दो दिन में कैबिनेट की बैठक भी बुलाई जा सकती है, ताकि महत्वपूर्ण प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी दी जा सके।

नीति का किसानों पर क्या प्रभाव होगा, यह जानने का प्रयास

केंद्र सरकार ने जो तीन कानून वापस लिए थे, उन्हीं के प्रावधानों को अब इस नीति के जरिए वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे मौजूदा मंडी सिस्टम को खत्म होगा। इसी तरह कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडिड्यां ने दो बैठकें करने के बाद कहा है कि सरकार की तरफ से इस नीति पर विस्तार से चर्चा की जा रही है। नीति का किसानों पर क्या प्रभाव होगा, यह जानने का प्रयास किया जा रहा है।

बैठक में भी महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाने की तैयारी

इसी तरह कैबिनेट बैठक में भी महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है। इसमें इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी, सुखना वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी में इको सेंसटिव जोन बढ़ाने और ईडब्ल्यूएस हाउसिंग प्रोजेक्टों की जमीन नीलामी में बेचना शामिल है। सरकार औद्योगिक क्षेत्र की इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव ला सकती है। इससे सरकार को कम से कम 800 से 900 करोड़ रुपये के राजस्व के रूप में अतिरिक्त आमदन की उम्मीद है। प्राइवेट प्रोजेक्टों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षित की गई भूमि को सरकार नीलामी में बेचने की योजना बना रही है। प्राइवेट रियल एस्टेट मालिक सरकार से इसे खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab News : 12,809 एकड़ पंचायत भूमि कब्जा मुक्त की : सौंद

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में मिल रहा सबसे ज्यादा गन्ने का भाव : कृषि मंत्री