सीनेट चुनाव कराने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से हस्तक्षेप की मांग की

Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ राज्य की भावनात्मक, सांस्कृतिक, साहित्यिक और समृद्ध विरासत का हिस्सा रही है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की स्थापना से अब तक हर चार साल बाद इसकी सीनेट का गठन किया जाता है और इसके सदस्यों का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि हैरानी की बात है कि इस साल सीनेट के चुनाव नहीं कराए गए जबकि पिछले छह दशकों से ये चुनाव नियमित रूप से निर्धारित वर्ष के अगस्त-सितंबर महीनों में कराए जाते रहे हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में तुरंत सीनेट चुनाव कराने के लिए भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से हस्तक्षेप की मांग की है।

ये भी पढ़ें : Punjab Vision 2047 Conclave : पंजाब को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस रोडमैप जरूरी : राघव चड्ढा

यह प्रशासन और कानून का उल्लंघन

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनिवर्सिटी सीनेट, जिसका मौजूदा कार्यकाल 31 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है, के चुनाव कराने में विफल रहने से न केवल हितधारकों का मोहभंग हुआ है, बल्कि यह अच्छे प्रशासन और कानून का भी उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि सीनेट चुनाव में देरी को लेकर शिक्षकों, पेशेवरों, तकनीकी सदस्यों, यूनिवर्सिटी के स्नातकों और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों में भारी रोष है।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि सीनेट के चुनाव न कराना यूनिवर्सिटी के नियमों के भी खिलाफ है, जिसके अनुसार हर चौथे वर्ष चुनाव कराना अनिवार्य है और इस देरी ने यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक और पूर्व छात्रों वर्ग में चिंता पैदा कर दी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया को नामांकनों में बदलने की खबरें आग में घी का काम कर रही हैं क्योंकि ऐसा बदलाव यूनिवर्सिटी की लोकतांत्रिक मयार्दा को गिरा देगा और स्नातक मतदाताओं की आवाज को दबा देगा, जिन्होंने हमेशा इस संस्था के शासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उपराष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग करते हुए भगवंत सिंह मान ने उनसे अपील की कि यूनिवर्सिटी सीनेट के चुनाव समय पर कराने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासन को सलाह दें।

ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : आर्थिक तंगी के चलते युवक ने की आत्महत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : नशे के लिए पैसे नहीं मिले तो युवक ने घर को लगाई आग, पुलिस पर पत्थर बरसाए