Punjab Train Accident: सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास टकराई 2 मालगाड़ियां और एक यात्री ट्रेन, 2 पायलट गंभीर

0
145
Punjab Train Accident
सरहिंद के पास दो मालगाड़ियां व एक पैसेंजर ट्रेन टकराई, दो पायलट गंभीर।

Aaj Samaj (आज समाज), Punjab Train Accident, चंडीगढ़: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में आज तड़के दो मालगाड़ियां और एक यात्री ट्रेन टकरा गई। हादसे में दो लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तड़के करीब 3:30 बजे सरहिंद रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर मालगाड़ियों के लिए बने डीएफसीसी ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास यह हादसा हुआ। जीआरपी सरहिंद पुलिस स्टेशन के रतन लाल ने बताया  यहां पहले से कोयले से लोड दो गाड़ियां खड़ी थीं।

  • अंबाला से लुधियाना अप लाइन ठप

मालगाड़ी की बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गईं

रतन लाल ने बताया कि एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से टकराया और फिर पलटकर इंजन अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल में फंस गया। मालगाड़ी की बोगियां भी एक दूसरे पर चढ़ गईं। जैसे ही पैसेंजर गाड़ी की टक्कर हुई तो इसमें सवार सैकड़ों यात्रियों में चीख पुकार मच गई। दूसरी तरफ अंबाला से लुधियाना अप लाइन बिलकुल ठप हो गई है। अंबाला डिवीजन के डीआरएम समेत रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

हादसे में कोई जनहानि नहीं

रतन लाल ने बताया कि रात करीब पौने तीन उन्हें हादसे की सूचना मिली। इसके बाद बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्कयू आपरेशन शुरू किया। उन्होंने बताया कि एक माल गाड़ी का इंजन पलट गया और पैसेंजर गाड़ी भी इसकी लपेट में आ गई। हादसे में किसी की जान नहीं गई है।

सहारनपुर के रहने वाले हैं लोको पायलट

हादसे में घायल हुए दोनों लोको पायलट की पहचान विकास कुमार (37) और हिमांशु कुमार (31) के तौर पर हुई है। वे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं। दुर्घटना की सूचना के बाद बचाव टीमों ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों पायलटों को सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में भर्ती कराया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर इवेनप्रीत कौर ने बताया कि विकास कुमार के सिर में चोट आई है। वहीं हिमांशु की पीठ पर इंजरी है। उन्होंने बताया कि हालत गंभीर है। यह भी बताया गया है कि दोनों पायलट को राजिंद्रा अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.