Punjab Tour to Namibia: नामीबिया दौरे पर पंजाब का शानदार प्रदर्शन जारी, पांच मैच की वनडे सीरीज में टीम 2-0 से जीते

0
508
मोहाली (राहुल सहदेव) : नामीबिया दौरे पर गई पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन(पीसीए) की युवा टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने अपने पहले दोनों वनडे मैच में जीत दर्ज की और 2-0 की बढ़त बना ली। पंजाब ने इस दौरे पर ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया है। पहले मैच में नमन धीर को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि दूसरे मैच में पांच विकेट लेने वाले मयंक मार्कंडेय मैन ऑफ द मैच चुने गए।
शेर-ए-पंजाब टी20 कप के शानदार प्रदर्शन के बाद पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन(पीसीए) ने अपने युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल एक्सपोजर देने के लिए टूर पर भेजा। युवा खिलाड़ियों ने किसी को निराश नहीं किया। पहला मैच टीम पंजाब ने तीन विकेट से जीता, जबकि दूसरे मुकाबले को उन्होंने 87 रन से अपने नाम किया। इस दौरे का फायदा टीम को आगामी डोमेस्टिक टूर्नामेंट में मिलेगा और वे अच्छी टीम बॉन्डिंग के साथ मैदान पर उतरेंगे।
नामीबिया दौरे के पहले वनडे मैच में पंजाब ने पहले बॉलिंग की और मेजबान नामीबिया टीम 41.3 ओवर में 173/10 रन बनाकर सिमट गई। सिद्धार्थ कौल और नमन धीर ने 3-3 विकेट झटके, जबकि गुरनूर बराड़ को दो सफलताएं मिलीं। सनवीर सिंह और हरप्रीत ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में उतरी टीम पंजाब ने 33 ओवर में 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली। नमन धीर ने 61 रन की पारी खेली और सनवीर सिंह ने उनका साथ देते हुए 70 रन बनाए।
वहीं, दूसरे मैच में पंजाब ने नामीबिया को 87 रन से मात दी। पंजाब ने इस बार पहले बल्लेबाजी की और 48.4 ओर में 256/10 रन बनाए। युवा बल्लेबाज पुखराज मान ने 103 गेंद पर 73 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली। जवाब में नामीबिया टीम संभल नहीं पाई और पंजाब ने उनकी पारी 43.4 ओवर में 169/10 खत्म कर दी। मयंक मार्कंडेय ने 5 बल्लेबाजों को चलता किया, जबकि गुरनूर बराड़ ने 2 विकेट लिए। सिद्धार्थ कौल, रमनदीप सिंह और हरप्रीत बराड़ ने 1-1 विकेट हासिल किया।