गुरदासपुर : पंजाब अध्यापक संगठन और एलिमेंट्री टीचर यूनियन पटियाला की महारैली में लेगी भाग

0
389
people present on the spot
people present on the spot

गगन बावा, गुरदासपुर :
प्रदेश की समूची अध्यापक, मुलाजिम और पेंशन यूनियनों की ओर से पंजाब यूटी मुलाजिम एवं पेंशनर एसोसिएशन के झंडे तले पटियाला की दाना मंडी में की जा रही महारैली में पंजाब अध्यापक संगठन और एलिमेंट्री टीचर यूनियन सभी जिलों से बड़े स्तर पर शमूलियत करेगी। एलिमेंट्री टीचर यूनियन के जिला महासचिव और प्रदेश नेता हरप्रीत परमार ने बताया कि छठे पे कमिशन की त्रुटियों को दूर करने, पुरानी पेंशन बहाल कराने, कच्चे मुलाजिमों को पक्का कराने, महंगाई भत्ता जारी कराने आदि की मांगों को लेकर 29 जुलाई को महारैली की जा रही है। उन्होंने कहा पिछले साढे 4 साल से कैप्टन सरकार मुलाजिमों की मांगों के प्रति कोई सकारात्मक रुख नहीं अपना रही। इस मौके पर अश्वनी फज्जूपुर, हरप्रीत परमार, प्रभजोत सिंह, परमजीत लुबाना, रछपाल सिंह, निशान सिंह, रणजीत सिंह, गुरविंदर सिंह सैनी, सतपाल, घनश्याम, करमजीत वासुदेव, इंद्रपाल सिंह, परमिंदर लुबाना, मुकेश शर्मा, भूपेंद्र, रविंद्र सिंह आदि मौजूद थे।