तरनतारन में पुलिस स्टेशन पर गिरे RPG को किय डिफ्यूज, धमाके के बाद आसमान में छाया धुएं का गुबार

0
549
Punjab Tarn Taran News

आज समाज डिजिटल, Punjab Tarn Taran News : पंजाब के तरनतारन में पुलिस स्टेशन पर गिरे RPG को आज एक नदी के किनारे डिफ्यूज किया गया। RPG को डिफ्यूज करने में बम डिस्पोजल टीम जुटी हुई रही। इस RPG को हरिके के पतन दरिया किनारे डिफ्यूज किया गया है जिससे आस-पास रिहायश को नुकसान न हो। डिफ्यूज के दौरान एक बड़ा धमाका हुआ और आसमान में धुएं का गुबार छा गया। इस दौरान मीडिया को भी 1 किलोमीटर की दूरी पर रहने की हिदायत दी गई ताकि कोई किसी घटना का शिकार न हो। भारी संख्या में पंजाब पुलिस भी मौजूद रही। 

जानकारी के मुताबिक (Bomb Disposal Team) ग्रेनेड को डिफ्यूज करने के दौरान टीम ने पूरी तैयारी कर रखी थी। पहले रेत की बोरियों से पूरे इलाके को सील कर दिया गया। इसके बाद सफलता पूर्ण डिफ्यूज किया गया है। इस दौरान धमाके से धुआं की लपटें भी उठती नजर आई। अगर यह ग्रेनेड रॉकेट लांचर के दौरान थाने में फट जाता तो बड़ा धमाका हो सकता था जिससे बचाव हो गया। 

Bomb Disposal Team

बता दें कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर स्थित पुलिस थाना सरहाली पर रॉकेट लांचर से हमला किया गया, जो कि थाने अंदर मौजूद सेवा केंद्र पर जा गिरा जिसमें बिल्डिंग के शीशे टूट गए। गनीमत रही थी कि उस वक्त यह ग्रेनेड थाने के अंदर तो गिरा लेकिन फटा नहीं था। इस हमले के दौरान थाने में ड्यूटी अफसर सहित कुछ अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए।

जांच टीमें जुटी हमलावरों की तलाश में (Punjab Tarn Taran News)

वहीं इस मामले में जांच टीमों के हाथ कुछ ऐसे सुराग लगे हैं, जिससे हमले के पीछे गैंगस्टर सतबीर सिंह सत्ता का हाथ होने के बारे में पता चल रहा है। मामले में पंजाब पुलिस जेल में बंद पांच से छह बदमाशों से पूछताछ कर रही है। लेकिन सतबीर सिंह सत्ता पंजाब पुलिस की पहुंच से बाहर है।

पन्नू ने जारी किया था वॉयस नोट

इस हमले की जिम्मेदारी विदेश की धरती पर रह रहे सिख फार जस्टिस (Sikh for Justice) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने एक वॉयस नोट भेजकर ली थी। पन्नू का कहना है कि जालंधर के लतीफपुरा में 1947 में पाकिस्तान से आकर बसे परिवारों को पंजाब सरकार ने बेघर किया है। यह उसी का बदला है।

पन्नू ने चताया है कि पंजाब में घर-घर में रॉकेट लांचर व बम पहुंच चुके हैं। यही पंजाब को भारत की हकूमत से आजादी दिलाएंगे। इतना ही नहीं, गुरपतवंत पन्नू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को धमकी दे दी है। पन्नू का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की राह पर चलने वालों को उन्हीं के पास भेजा जाएगा। हिम्मत है तो आज तरनतारन का पुल लांघ कर दिखाओ, वहां रिफ्रैंडम के समर्थक इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : रात में दूसरी बार सेक्स करने से मना किया तो पति ने उतारा मौत के घाट, शव को पॉलीथिन की बोरी में पैक कर 50 किलोमीटर दूर फेंका

ये भी पढ़ें : आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई कोर्ट में पेशी

ये भी पढ़ें : नामरा कादिर, मासूम सी दिखने वाली यूट्यूबर ने व्यापारी से हड़पे 80 लाख रुपए, ब्लेकमेल की दी धमकी, इन दिनों है पुलिस रिमांड पर

ये भी पढ़ें : मुंबई में धारा 144 लगाने के आदेश, 2 जनवरी तक प्रदर्शन, बैठकों समेत इन एक्टिविटीज पर पूर्णत: रोक

Connect With Us: Twitter Facebook