Punjab Singer Shinda: मशहूर पंजाबी लोकगायक सुरिंदर शिंदा का निधन

0
624
Punjab Singer Shinda
मशहूर पंजाबी लोकगायक सुरिंदर शिंदा।

Aaj Samaj (आज समाज), Punjab Singer Shinda, चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी लोकगायक सुरिंदर शिंदा का निधन हो गया है। वह 64 वर्ष के थे। लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में आज उन्होंने सुबह साढ़े सात बजे अंतिम सांस ली। सुरिंदर शिंदा का पिछले दस दिन से इलाज चल रहा था। वह वेंटीलेटर पर थे। उनका एक प्राइवेट अस्पताल में आप्रेशन हुआ था। इंफेक्शन बढ़ने व सांस लेने में दिक्कत आने के बाद उन्हें माडल टाउन के दीप अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां वह एक सप्ताह तक रहे। तबीयत में कोई ज्यादा सुधार न होता देख परिवार ने 15 जुलाई को डीएमसी अस्पताल शिफ्ट कराया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिंदा के निधन पर दुख जताया है।

  • पंजाबी गीतों की अनगिनत लिस्ट

लुधियाना के अयाली गांव में सिख परिवार में हुआ था जन्म

सुरिंदर शिंदा का जन्म 20 मई, 1959 को लुधियाना के अयाली गांव में एक सिख परिवार में सुरिंदर पाल धम्मी के रूप में हुआ था। रामघरिया सिख परिवार से आने वाले शिंदा को उनके गाने ‘जिओना मोर’ और ‘बदला ले लें सोहनेया’ के लिए जाना जाता है। शिंदा के पंजाबी गीतों की लिस्ट इतनी लंबी है कि गिनती करना मुश्किल हो जाएगी। उनके निधन की खबर से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। सुरिंदर शिंदा पंजाबी गायक कुलदीप मानक के सहयोगी रहे हैं।

हर गीत में कायम रखते थे क्लासिकल टच

सुरिंदर शिंदा को गायकी विरसे से मिली थी। जब भी उनके पिता गायकी का रियास किया करते तो वह भी उन्हें देख गाना शुरू कर देते। उन्होंने जसवंत भंवरा से गायकी की सीख हासिल की। पंजाबी लोकगायक की गायकी की खासियत ही यह थी कि वह अपने हर गीत में क्लासिकल टच को कायम रखते। उन्होंने पुत्त जट्टा दे, बल्ले-बल्ले शावा-शावा, जेठ नजारे लेंदा, ढोला वे ढोला, खंड दे भुलेखे गुड़ चट गई, ट्रक बिलिया, नवां लै लेया ट्रक तेरे यार ने नी बाबियां दे चल चलिए आदि पंजाबी गीतों को आवाज दी थी। शिंदा की रूहानी आवाज सदा के लिए खामोश तो हो गई पर उनकी आवाज हमेशा अमर रहेगी।

शिंदा ने फिल्मों में भी किया अभिनय

सुरिंदर शिंदो के कुछ अन्य चार्टबस्टर्स में ट्रक बलिए, बलबीरो भाभी, काहेर सिंह दी माउट, ऊंचा बुर्ज लाहौर दा (कलियान), ऊंचा बुर्ज लाहौर दा (कलियान), रख ले क्लिंदर यारा और बहुत कुछ शामिल हैं। उन्होंने क्रमश: ‘पुत्त जट्टन दे’ और ‘उचा दर बेब नानक दा’ सहित कई फिल्मों में अभिनय किया।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook