Punjab showed strength on the first day of the big bout: बिग बाउट के पहले दिन पंजाब ने दिखाया दम

0
237

ग्रेटर नोयडा। तीन बच्चों की मां और छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम ने सोमवार को यहां शुरू हुई बिग बाउट के मुकाबले में एक बार फिर अपना लोहा मनवाते हुए पहले ही दिन बाउट जीती और अपनी टीम पंजाब पंैथर को जीत की राह दिखा दी। अपने दमदार मुक्केबाज मनोज कुमार की जीत से शुरूआत करने के बाद भी पंजाब को बढ़त नहीं मिल रही थी। मैरीकॉम पांचवें मैच में उतरी तो जैसे जीत पंजाब के नाम लिखाती चली गईं, उससे पहले पंजाब पैंथर और उड़ीसा वॉरियर्स दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं।
पंजाब ने जीत की शुरूआत राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन मनोज कुमार की बाउट से की। मनोज ने उज्बेकिस्तान के जे. राखमोनोव को पराजित करके पंजाब का खाता खोला। हालांकि दूसरे मुकाबले में ओडीसा की जसमीन ने पंजाब की सपना शर्मा को हराकर दोनों टीमों को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। ओडिशा के दीपक ने पंजाब के पीएल प्रसाद को हराकर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त पर ला खड़ा किया। लेकिन पंजाब की सोनिया लाठेर ने जोरदार मुकाबले में प्रियंका चौधरी को हराकर एक बार फिर ओडीसा से बराबरी हासिल कर ली। अब आया भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला मुक्केबाज मैरीकॉम का मैच। इस मैच ने पूरे बाक्सिंग हॉल में रोमांच भर दिया।
मैरीकॉम ने 51 किलो भार वर्ग उड़ीसा की सबिता को पराजित कर अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया। उसके बाद पंजाब के ही उजबेकी मूल के ए खालाकोव ने उड़ीसा बॉरियर्स के मोहम्मद इब्राहिम को पराजित कर पंजाब की जीत पर मुहर लगा। उन्होंने अपनी टीम को 4-2 से आगे करके अविजित बढ़त दिला दी। उसके बाद सातवें राउंड में पंजाब के मोहित ने ओडीसा के नीलकमल सिंह को पराजित कर पहले ही पंजाब को 5-2 से बड़ी जीत दिला दी।