Punjab sets new record in meeting peak power demand:पंजाब द्वारा पीक पावर डिमांड को पूरा करने में नया रिकार्ड स्थापित

0
95
पंजाब द्वारा पीक पावर डिमांड को पूरा करने में नया रिकार्ड स्थापित
पंजाब द्वारा पीक पावर डिमांड को पूरा करने में नया रिकार्ड स्थापित

चंडीगढ़ (आज समाज ) पंजाब ने 19 जून 2024 को दर्ज किए 15933 मेगावाट के पिछले रिकार्ड को पछाड़ते 29 जून को 16089 मेगावाट की अपनी अब तक की बिजली की सबसे ज्यादा मांग को सफलतापूर्वक पूरा करके एक ऐतिहासिक मील पत्थर स्थापित किया है। पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हर•ाजन सिंह ईटीओ ने कहा कि यह शानदार प्राप्ति राज्य के मजबूत बिजली बुनियादी ढांचे और कौशल प्रबंधन को दर्शाती है। बिजली मंत्री हर•ाजन सिंह ने कहा कि पंजाब में जून 2024 की दूसरे अर्ध दौरान लगातार 15 हजार मेगावाट से 15 हजार 800 मेगावाट तक की बिजली की उच्च शिखर की मांग पूरी की है, जो पिछले साल के इस समय के मुकाबले काफी ज्यादा है।

विशेष तौर पर 26 जून 2024 को पंजाब ने 9 सितंबर, 2023 को स्थापित किए गए 3427 लाख यूनिट के पिछले रिकार्ड को पार करते एक दिन में अपनी अब तक की सब से अधिक 3563 लाख यूनिट बिजली की मांग को पूरा किया। बिजली मंत्री ने इस सफलता का श्रेय पीएसपीसीएल द्वारा उठाए जा चुके गए ठोस कदमों को दिया, जिसके नतीजे के तौर पर जून 2024 में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले बिजली की मांग में हुए 28 फीसदीके वृद्धि को पूरा किया गया ( 26 जून 2023 तक के 5853 एमयूके मुकाबले 26 जून, 2024 तक 7464 एमयू)। इसी तरह मई 2024 में पीएसपीसीएल ने 7231 एमयू की सप्लाई की, जो कि मई 2023 में से गई 5270 एमयू सप्लाई से 37 फीसदी अधिक है।