Punajb News:पंजाब स्कूल शिक्षा वि•ााग ने तबादलों के संबंध में आनलाइन पोर्टल खोला

0
213

चंडीगढ़।(आज समाज) पंजाब स्कूल शिक्षा वि•ााग की ओर से आज शिक्षकों के सामान्य तबादलों के लिए आनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है। यह पोर्टल 5 अगस्त, 2024 तक खुला रहेगा। वि•ााग के प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षकों के तबादले टीचर ट्रांसफर पॉलिसी 2019 और समय-समय पर किए गए संशोधनों के अनुसार किए जाएंगे। इसके अलावा, कंप्यूटर फैकल्टी और नान-टीचिंग स्टाफ के तबादले 2019 और 2020 में जारी निर्देशों के अनुसार किए जाएंगे। प्रवक्ता ने बताया कि 5 अगस्त 2024 तक अपनी आॅनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.