तरनतारन थाने पर आरपीजी अटैक मामला : पंजाब पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिफ्तार

0
455
Punjab RPG attack Case

आज समाज डिजिटल, Punjab RPG attack Case : पंजाब के तरनतारन थाने पर हुए आर.पी.जी. हमले को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। Punjab Police ने बताया कि इस हमले में शामिल 4 आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पंजाब पुलिस ने हमले को सुलझाने का दावा करते हुए बताया कि जिन 4 लोगों को पकड़ा गया है, उनमें से 2 लोगों ने हमलावारों बाईक मुहैया करवाई व 2 ने रहने के लिए जगह मुहैया करवाई थी। (Punjab police Arrested 4 Accused)

पंजाब आई.जी. सुखचैन गिल उक्त चारों आरोपियों से गहनता से पूछताछ हो रही है और पुलिस स्टेशन पर आर.पी.जी. ग्रेनेंड फैंकने वालों की भी पहचान हो गई है। हालांकि अभी आईजी ने किसी भी आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कहा गया है कि जल्द ही पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी।

बता दें कि शुक्रवार देर रात लगभग एक बजे अज्ञात लोगों ने तरनतारन के पुलिस स्टेशन पर राकेट लॉन्चर से हमला किया है। इस हमले में गनीमत रही थी कि आरोपियों ने जो ग्रेनेड यानि आरपीजी फेंका था, वह खिड़की तोड़ते हुए थाने के अंदर तो आ गिरा लेकिन फटा नहीं था। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने बीते दिन एक नदी के किनारे इस आरपीजी को डिफ्यूज किया था। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। आरपीजी डिफ्यूज के दौरान बड़ा धमाका हुआ था। 

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली थी हमले की जिम्मेदारी

वहीं इस हमले की जिम्मेदारी विदेश की धरती पर रह रहे सिख फार जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वॉयस नोट भेज ली है। पन्नू का कहना है कि जालंधर के लतीफपुरा में 1947 में पाकिस्तान से आकर बसे परिवारों को पंजाब सरकार ने बेघर किया है। यह उसी का बदला है।

मोहाली में हुआ था ऐसा ही हमला

बता दें कि इससे पहले मई में भी मोहाली के एक पुलिस स्टेशन पर ऐसा हमला हुआ था। 6 मई को मोहाली में इंटेलिजेंस विभाग पर RPG का प्रयोग करके हमला किया गया था। तब भी हमलावरों ने रात को पुलिस स्टेशन पर राकेट लॉन्चर से हमला किय था। उस समय भी कार्यालय बंद था और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था।

ये भी पढ़ें : रात में दूसरी बार सेक्स करने से मना किया तो पति ने उतारा मौत के घाट, शव को पॉलीथिन की बोरी में पैक कर 50 किलोमीटर दूर फेंका

ये भी पढ़ें :  तरनतारन में पुलिस स्टेशन पर गिरे RPG को किय डिफ्यूज, धमाके के बाद आसमान में छाया धुएं का गुबार

ये भी पढ़ें : नामरा कादिर, मासूम सी दिखने वाली यूट्यूबर ने व्यापारी से हड़पे 80 लाख रुपए, ब्लेकमेल की दी धमकी, इन दिनों है पुलिस रिमांड पर

ये भी पढ़ें : मुंबई में धारा 144 लगाने के आदेश, 2 जनवरी तक प्रदर्शन, बैठकों समेत इन एक्टिविटीज पर पूर्णत: रोक

Connect With Us: Twitter Facebook