आज समाज डिजिटल

शनिवार को 6वें दिन में दाखिल हुई  हड़ताल परेशानियों का सामना करना पड़ा लोगों को  मांगों को लेकर गत सोमवार से रोडवेज कर्मचारी लगातार हड़ताल पर हैं। इस दौरान यूनियन नेताओं की कई प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत हो चुकी है। लेकिन कोई सार्थक नतीजा सामने नहीं आया। इसी के चलते कर्मियों ने संघर्ष जारी रखने का फैसला लिया है। ज्ञात रहे कि पंजाब रोडवेज, पनबस, पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (पीआरटीसी) के कॉन्ट्रेक्ट मुलाजिमों की बीते 6 दिन से हड़ताल जारी है। यूनियन की तरफ से शुक्रवार को चंडीगढ़ में धरना दिया गया था जिसके बाद यूनियन को आश्वासन दिया गया था कि मुख्यमंत्री मंगलवार को यूनियन नेताओं साथ बैठक करेंगे और उनकी मांगों को लेकर विचार-विमर्श होगा। हालांकि यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर मंगलवार को उनकी मांगे पूरी न हुई तो वह हाईवे  जाम कर देंगे।