Karnal News: करनाल में हाइड्रा से टकराई पंजाब रोडवेज की बस

0
240
Karnal News: करनाल में हाइड्रा से टकराई पंजाब रोडवेज की बस
Karnal News: करनाल में हाइड्रा से टकराई पंजाब रोडवेज की बस

कई यात्री हुए घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में पंजाब रोडवेज की एक बस निमार्णाधीन रास्ते के पास खड़ी हाइड्रा मशीन से टकरा गई। हादसे में बस आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार सवारियों को भी चोटें आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा
करनाल के नेशनल हाईवे 44 पर मधुबन से बसताड़ा के बीच बन रही रिंग रोड के पास मंगलवार देर रात हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

ड्राइवर को खिड़की तोड़कर निकाला बाहर, टांग की हड्डी टूटी

प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब रोडवेज की लुधियाना डिपो की इस बस में 30 से ज्यादा सवारियां थीं। बस के अंदर फंसे ड्राइवर को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं हैं, उसकी टांग की हड्डी टूट गई है। हाइड्रा मशीन सड़क पर डाइवर्जन बोर्ड के नजदीक खड़ी थी। प्रत्यक्षदर्शियों देवेंद्र, सुभाष, राजेश व अन्य ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि देखते ही देखते आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी गौरव ने बताया कि बस में सवार करीब 10 से 12 लोगों को चोटें आई हैं। इनमें से अधिकतर को मामूली चोटें हैं, जबकि ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से करनाल अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी गौरव पूनिया ने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि हाइड्रा मशीन वहां कैसे और क्यों खड़ी थी। यदि मशीन की खड़ी होने की स्थिति में लापरवाही पाई गई, तो संबंधित के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंचा हरियाणा का तापमान, 6 जिलों में हीटवेव का हाई अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मिली 21 दिन की फरलो