Aaj Samaj (आज समाज), Punjab Road Accident, चंडीगढ़: पंजाब में संगरूर जिले के सुनाम में बुधवार देर रात करीब 2 बजे एक भीषण सड़क हादसे में 5 वर्षीय बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना का शिकार हुए लोग मालेरकोटला में बाबा हैदर शेख की दरगाह पर माथा टेककर मारुति कार से सुनाम लौट रहे थे। मृतकों में विजय कुमार (50), दिवेश कुमार (33), दीपक जिंदल (32), कृष्ण कुमार व नीरज सिंगला व एक बच्चा शामिल है।
- ट्रक व तेल के कैंटर के बीच पिस गई कार
कार को ट्रक व तेल के कैंटर ने मारी टक्कर
वापस आते हुए मैहलां के समीप दो टैंकरों के बीच में कार की टक्कर हो गई। कार दोनों वाहनों के बीच पिस गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि मारुति कार में सवार 6 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को शवों को निकालने के लिए कार को कई टुकड़ों में कटर से काटना पड़ा। सभी मृतक सुनाम के अलग-अलग परिवारों से संबंधित थे।
यह भी पढ़ें :
- Money Laundering: दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद के ठिकानों पर ईडी के छापे, केजरीवाल की भी आज ईडी के समक्ष पेशी
- Air Pollution: दिल्ली में कई जगह एक्यूआई 400 पार, ग्रैप-2 लागू, शहर में डीजल बसें बंद
- Hamas Israel War: बंधकों को छोड़ने के लिए हमास तैयार, इजरायल को दी धमकी
Connect With Us: Twitter Facebook