Punjab Road Accident: पंजाब के सुनाम में सड़क हादसे में बच्चे समेत छह लोगों की मौके पर मौत

0
291
Punjab Road Accident
ट्रक व तेल के कैंटर के बीच पिसने से क्षतिग्रस्त कार

Aaj Samaj (आज समाज), Punjab Road Accident, चंडीगढ़: पंजाब में संगरूर जिले के सुनाम में बुधवार देर रात करीब 2 बजे एक भीषण सड़क हादसे में 5 वर्षीय बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना का शिकार हुए लोग मालेरकोटला में बाबा हैदर शेख की दरगाह पर माथा टेककर मारुति कार से सुनाम लौट रहे थे। मृतकों में विजय कुमार (50), दिवेश कुमार (33),  दीपक जिंदल (32),  कृष्ण कुमार व नीरज सिंगला व एक बच्चा शामिल है।

  • ट्रक व तेल के कैंटर के बीच पिस गई कार 

कार को ट्रक व तेल के कैंटर ने मारी टक्कर

वापस आते हुए मैहलां के समीप दो टैंकरों के बीच में कार की टक्कर हो गई। कार दोनों वाहनों के बीच पिस गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि मारुति कार में सवार 6 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को शवों को निकालने के लिए कार को कई टुकड़ों में कटर से काटना पड़ा। सभी मृतक सुनाम के अलग-अलग परिवारों से संबंधित थे।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.