प्रदेश भर में की 543 स्थानों पर छापेमारी, 118 नशा तस्करों को पकड़ा
Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : नशा व नशा तस्करों के खिलाफ प्रदेश पुलिस द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान जारी है। इस अभियान के तहत प्रदेश पुलिस बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है। इसी के चलते पंजाब पुलिस ने बुधवार को 543 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 71 एफआईआर दर्ज कर 118 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही, 12 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 1658 हो गई है। पुलिस टीमों ने पकड़े गए नशा तस्करों के कब्जे से 994 ग्राम हेरोइन, 4633 नशीली गोलियां/कैप्सूल/इंजेक्शन और 1.47 लाख रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की है।
वित्त मंत्री हरपाल चीमा की अध्यक्षता में काम कर रही सब कमेटी
यह आॅपरेशन पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि आने वाले तीन महीनों में पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाया जाए। पंजाब सरकार ने इस अभियान की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी गठित की है।
अभियान में 102 अधिकारियों, 1600 कर्मचारियों ने लिया भाग
इस संबंध में जानकारी देते हुए विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 102 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1600 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 250 से अधिक पुलिस टीमों द्वारा पूरे राज्य में छापेमारी की गई है। दिनभर चले इस आॅपरेशन के दौरान 659 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने एक व्यापक रणनीति तैयार की है और इस तरह के अभियान राज्य से नशे के खात्मे तक जारी रहेंगे।
ये भी पढ़ें : Punjab News Today : आखिर बच गई अमृतपाल सिंह की संसद सदस्यता
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : जीवन के लिए घातक है पंजाब के 12 जिलों का पानी