साइबर धोखाधड़ी से बचाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड व्हाट्सएप चैटबॉट तैयार किया, अगले दो सप्ताह के अंदर इस चैटबॉट को कर दिया जाएगा लांच
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़। देशभर में साइबर क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे है। इसमें लोगों को डिजिटल अरेस्ट करने सहित अन्य तरीकों से ठगा जा रहा है। अब पंजाब पुलिस कुछ खास करने की तैयारी पूरी कर चुकी है। जिसके बाद पंजाब के लोगों को ऐसी साइबर ठगी से बचाया जा सकें। पंजाब पुलिस की तरफ से लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड व्हाट्सएप चैटबॉट तैयार किया जा रहा है।
इसका काम लगभग पूरा हो गया है और अगले दो सप्ताह के अंदर इस चैटबॉट को लांच कर दिया जाएगा। इस चैटबॉट पर लोग संदिग्ध नंबर, अकाउंट व आईडी को चैक कर सकेंगे, ताकि वह धोखाधड़ी से बच सकें। इसके अलावा साइबर धोखाधड़ी होने पर शिकायत कैसे करनी है, उसकी जानकारी भी इस चैटबॉट के जरिए प्राप्त की जा सकेगी।
लगातार बढ़ रहे मामले
आरबीआई के डाटा के अनुसार पंजाब में वर्ष 2019-20 में 1.23 करोड़ के 33, वर्ष 2020-21 में 1.42 करोड़ के 40, वर्ष 2021-22 में 3.58 करोड़ के 92 साइबर ठगी के केस हुए थे। इसके बाद ही 2022-23 में 3.61 करोड़ की ठगी के साथ केसों की संख्या बढ़कर 125 हो गई, जबकि वर्ष 2023-24 में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई और ठगी के केस 512 सामने आए, जिसके जरिए 15.39 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी हुई।
फिलहाल साइबर मित्र के नाम से चैटबॉट की सुविधा
अभी फिलहाल पंजाब पुलिस की बेबसाइट पर साइबर मित्र के नाम से चैटबॉट की सुविधा दी गई है, लेकिन अब विभाग की तरफ से व्हाट्सएप पर भी इस चैटबाट को जारी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोई लिंक व आईडी संदिग्ध लगता है तो इस चैटबॉट पर लोग वेरिफाई कर सकेंगे। इसी तरह अगर अगर पंजाब पुलिस के किसी विभाग व बैंकिंग सेक्टर की ईमेल आईडी या नंबर चाहिए, वो भी इस चैटबॉट के जरिए प्राप्त किया जा सकेगा। बताया कि अक्तूबर 2024 में साइबर मित्र चैटबॉट को वेबसाइट पर लांच किया गया था और अब एक मोबाइल नंबर लेकर इसे व्हाट्सएप पर इंटिग्रेटेड किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : डल्लेवाल जब भी चाहेंगे हम बातचीत के लिए हाजिर हो जाएंगे : कमेटी
ये भी पढ़ें : Punjab News : कूड़े संबंधी शिकायत पर 60 मिनट में होगी कार्रवाई : तरुनप्रीत