कहा, अभी तक पकड़े गए 4 हजार से ज्यादा नशा तस्करों से जुटाई जानकारी के आधार पर होगी कार्रवाई
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश को नशा मुक्त करने के सरकार के संकल्प को पूरा करने के लिए पंजाब पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस की कार्रवाई का नतीजा यह निकला है कि अभियान के 27 दिन में ही 4142 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने कहा कि प्रदेश पुलिस आने वाले दिनों में अपने अभियान को और भी ज्यादा तेज करेगी।
अब बड़े नशा तस्करों पर होगी कार्रवाई
डीजीपी ने बताया कि अब पंजाब पुलिस ने प्रदेश में नशे के सप्लायरों और सरगनाओं समेत बड़ी मछलियों को निशाना बनाकर नशे के नेटवर्क को खत्म करने पर ध्यान केंद्रित किया है। डीजीपी ने कहा कि यह अभियान अब सिर्फ गलियों और मोहल्लों में नशा बेचने वालों की गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, बल्कि पंजाब पुलिस की टीमें अब प्रदेश में नशे के कारोबार में लिप्त बड़ी मछलियों की पहचान करने के लिए सभी गिरफ्तार नशा तस्करों और सप्लायरों से कड़ी पूछताछ कर रही हैं।
एक मार्च से शुरू हुआ था पुलिस का अभियान
1 मार्च, 2025 को नशे के संपूर्ण उन्मूलन के लिए शुरू किए गए युद्ध नशों विरुद्ध मुहिम के परिणाम स्वरूप राज्यभर में 2384 एफआईआर दर्ज कर 4142 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 146.3 किलोग्राम हेरोइन, 85.3 किलोग्राम अफीम, 19.95 क्विंटल भुक्की, 7.69 लाख नशीली गोलियां/कैप्सूल, 1 किलो आईसीई और 5.83 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई से गली स्तर पर नशीले पदार्थों की उपलब्धता में भारी कमी आई है, जिसके चलते अब पुलिस बड़े स्तर पर सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए बड़ी मछलियों पर कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि सभी सीपी/एसएसपी को बड़ी मछलियों की मैपिंग और सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उनके संबंधित क्षेत्रों में नशे की आपूर्ति करने वाले सप्लायर्स का पूरा विवरण तैयार किया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि यह सूची पूछताछ रिपोर्ट, सार्वजनिक सुझावों, खुफिया जानकारी, “सेफ पंजाब” हेल्पलाइन से प्राप्त डेटा और एनडीपीएस अधिनियम के तहत आपराधिक जांच में सामने आए पुराने-नए संबंधों के आधार पर तैयार की जाएगी।
ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today : सोना एक बार फिर 91 हजार के पार
ये भी पढ़ें : World Richest Person : विश्व में सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति एलन मस्क