Punjab Breaking News : नशा तस्करों पर पंजाब पुलिस का शिकंजा

0
113
Punjab Breaking News : नशा तस्करों पर पंजाब पुलिस का शिकंजा
Punjab Breaking News : नशा तस्करों पर पंजाब पुलिस का शिकंजा

469 जगह छापेमारी, 46 नशा तस्कर गिरफ्तार, 643 ग्राम हेरोइन, 450 ग्राम अफीम बरामद

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में सरकार द्वारा चलाई जा रही नशा विरोधी मुहिम के तहत 35वें दिन भी जारी रखते हुए पंजाब पुलिस ने 469 स्थलों पर छापेमारी की, जिसके दौरान प्रदेश भर में 30 एफआईआर दर्ज करने के बाद 46 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ, महज 35 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 4874 हो गई है। पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 643 ग्राम हेरोइन, 450 ग्राम अफीम, 4318 नशीली गोलियां और 5760 रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की है।

प्रदेश के सभी 28 जिलों में की छापेमारी

यह आपरेशन राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक समान समय पर पुलिस डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निदेर्शों पर चलाया गया। जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर पुलिस सुपरिटेंडेंट को पंजाब को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए कहा है। पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है।

छापेमारी में 200 से ज्यादा पुलिस टीमों ने लिया हिस्सा

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए, विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 83 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1300 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की गिनती वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापेमारी की और दिनभर चले इस आॅपरेशन के दौरान 497 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने एक व्यापक रणनीति तैयार की है और ऐसे आॅपरेशन राज्य में नशों के खात्मे तक जारी रहेंगे।

छह जिलों में केमिस्ट शॉप पर भी की छापेमारी

जिक्रयोग्य है कि पुलिस टीमों ने बठिंडा, मानसा, बरनाला, पटियाला, संगरूर और एसएएस नगर सहित छह जिलों में 315 दवाईयों की दुकानों की जांच भी की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन दुकानों पर नशीली गोलियाँ या कोई अन्य लत डालने वाली दवाइयाँ तो नहीं बेची जा रहीं और दवाओं की बिक्री संबंधी निर्धारित नियमों का पालन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : गेहूं खरीद के लिए पंजाब सरकार ने पूरे किए प्रबंध : कटारूचक्क

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : गैर मानक बीज बेचने वालों पर हो कार्रवाई : कृषि मंत्री