Punjab News : पंजाब पुलिस का नशा तस्करों पर सख्त एक्शन

0
133
पंजाब पुलिस का नशा तस्करों पर सख्त एक्शन
पंजाब पुलिस का नशा तस्करों पर सख्त एक्शन

मोगा में दो नशा तस्करों की करोड़ों रुपए की संपत्ति की सील

Punjab News (आज समाज), मोगा : एक तरफ जहां प्रदेश पुलिस ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आदेश व डीजीपी गौरव यादव की कमान में नशा तस्करी व तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है वहीं पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है जिन्होंने नशा तस्करी से कमाए रुपए से प्रॉपर्टी बनाई है। पंजाब पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति को सील कर रही है।

ऐसी ही कार्रवाई प्रदेश पुलिस ने मोगा में करते हुए नशा तस्करों की करोड़ों रुपए की संपत्ति को सील कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोगा के गांव भिंडरकला के रहने वाला जसबीर सिंह और गांव कोकरी बेनीवाला के विक्रमजीत सिंह के करीब 1 करोड़ 68 लाख 84 हजार के करीब रुपए की प्रॉपर्टी को फ्रिज किया है। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के घरों के बाहर नोटिस चस्पा किए हैं। अब यह प्रॉपर्टी सरकारी हो गई है और इन प्रॉपर्टी पर नशा तस्करों का कोई हक नहीं है। क्योंकि आरोपियों ने ये प्रॉपर्टी नशे के काले कारोबार से कमाई है।

दोनों संपत्ति के मालिकों पर नशा तस्करी के केस दर्ज : डीएसपी

डीएसपी परमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की रविवार मोगा के गांव कोकरी बेनीवाला के रहने वाला विक्रमजीत सिंह जो की नशा तस्करी करता था और उसके ऊपर एनडीपीएस के काफी मामला दर्ज हैं। विक्रमजीत सिंह सारी प्रॉपर्टी नशा की तस्करी करके बनाई है। पुलिस के पास आॅर्डर आने के बाद उसकी कुल 92 लाख 50 हजार रुपये की प्रॉपर्टी को फ्रिज करने की नोटिस लगाया गया।

वहीं गांव भिंडरकला के रहने वाला जसबीर सिंह जो की नशा तस्करी में शामिल है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के कई मामले दर्ज हैं। जसबीर सिंह ने ये प्रॉपर्टी नशा तस्करी से बनाई है। शनिवार को आर्डर मिलने के बाद रविवार को पुलिस ने जसबीर सिंह के 76 लाख 34 हजार रुपये की प्रॉपर्टी को फ्रिज करने का नोटिस लगाया है।

नशा तस्करों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

डीएसपी परमजीत सिंह ने कहा कि सीएम के आदेश पर नशा तस्करों के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई आने वाले समय में भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने नशा तस्करों द्वारा बनाई गई संपत्ति की सूचि तैयार की हुई है और आने वाले दिनों में अन्य तस्करों की संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा।