पटियाला और रूपनगर में नशा तस्करों के दो और अवैध घर गिराए

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार नशा तस्करों के खिलाफ चलाया गया अभियान जारी है। इसमें पुलिस न केवल नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर रही है बल्कि नशा तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि आपराधिक तत्वों को सबक सिखाया जा सके। ऐसी ही एक कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने पटियाला और रूपनगर जिलों में स्थानीय प्रशासन की सहायता से दो नशा तस्करों के अवैध रूप से बनाए गए घरों को ध्वस्त कर दिया।

पटियाला में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पटियाला के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने कुख्यात और आदतन नशा तस्कर रिंकी, निवासी रोड़ी कुट मोहल्ला, पटियाला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, कुख्यात नशा तस्कर रिंकी पर 2016 से 2024 के बीच एनडीपीएस एक्ट के तहत कम से कम 10 एफआईआर दर्ज थीं। एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा घर को गिराने के आदेश दिए गए थे, जिसके तहत पटियाला पुलिस ने नशा तस्कर के उस घर को ध्वस्त कर दिया, जिसे अवैध रूप से बनाया गया था।

भविष्य में भी पुलिस जारी रखेगी कार्रवाई

एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने कहा कि पटियाला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखी जाएगी। इसी प्रकार, रूपनगर में, जिला पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सलीम मोहम्मद और उसकी पत्नी आशा के रूप में पहचाने गए नशा तस्करों के अवैध रूप से बने घर को गिरा दिया। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन और एसएसपी रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निदेर्शों का पालन करते हुए जिला रूपनगर में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है।

रूपनगर के गांव सदाबरात में गिराया मकान

एसएसपी ने बताया कि रूपनगर के गांव सदाबरात के रहने वाले यह पति-पत्नी नशा तस्कर हैं और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन-तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये दोनों नशे के कारोबार में लिप्त थे और इन मामलों में उनके पास से गांजा और नशीला पाउडर भी बरामद किया गया था। एसएसपी गुलनीत खुराना ने आगे बताया कि इस आरोपी जोड़े ने ड्रग मनी का इस्तेमाल कर एक अवैध घर बनाया था, जिसे नगर काउंसिल, रूपनगर ने पुलिस की सहायता से गिरा दिया।

ये भी पढ़ें  : Punjab Crime News : पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन से हथियार बरामद

ये भी पढ़ें  : Punjab Breaking News : पंजाब बम धमाकों में शामिल मुख्य आरोपी का एनकाउंटर