Punjab News Update : पंजाब पुलिस ने खंगाले प्रदेश के 262 बस अड्डे

0
96
Punjab News Update : पंजाब पुलिस ने खंगाले प्रदेश के 262 बस अड्डे
Punjab News Update : पंजाब पुलिस ने खंगाले प्रदेश के 262 बस अड्डे

पूछताछ के लिए 175 व्यक्तियों को हिरासत में लिया, दो आपराधिक मामले दर्ज

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राज्यभर के 262 बस अड्डों पर घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) चलाया। यह अभियान डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निदेर्शों के तहत राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में चलाया गया।

इस राज्यव्यापी कार्रवाई की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे स्पेशल डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (स्पेशल डीजीपी) कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि सभी सीपीज/एसएसपीज को इस अभियान को सफल बनाने के लिए सुपरिटेंडेंट आॅफ पुलिस (एसपी) रैंक के अधिकारियों की निगरानी में भारी पुलिस बल तैनात करने को कहा गया था।

बस अड्डों की संघन तलाशी ली गई

उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने स्निफर डॉग की सहायता से बस अड्डों पर आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली। उन्होंने आगे कहा कि टीमों द्वारा जांच के लिए संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने सभी पुलिस कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि वे इस कार्रवाई के दौरान व्यक्तियों की तलाशी लेते समय उनके साथ नम्रता से पेश आएं।

तीन हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी रहे शामिल

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि राज्यभर में 121 गजटेड रैंक के अधिकारियों की निगरानी में 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 400 पुलिस पार्टियां तैनात की गई थीं, जिन्होंने आम लोगों को कम से कम असुविधा सुनिश्चित करते हुए राज्य के विभिन्न बस अड्डों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली। उन्होंने बताया कि राज्य के लगभग 262 बस अड्डों पर चलाए गए इस आॅपरेशन के दौरान करीब 3868 लोगों की तलाशी ली गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने पूछताछ के लिए 175 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस टीमों ने इस आॅपरेशन के दौरान दो आपराधिक मामले भी दर्ज किए हैं और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है। स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने दोहराया कि सीमावर्ती राज्य में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।

ये भी पढ़ें : Budget Session Live : आज से शुरू होगा बजट सत्र

ये भी पढ़ें : Canada New Prime Minister : मार्क कार्नी होंगे कनाडा के प्रधानमंत्री