दिनभर चले आपरेशन के दौरान 86 एफआईआर दर्ज, 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 9.8 किलोग्राम अफीम, 1.32 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने एक विशेष आपरेशन  सील-9 चलाया। इस आपरेशन का उद्देश्य सीमावर्ती राज्य पंजाब में प्रवेश करने या बाहर जाने वाले सभी वाहनों की जांच करना था, ताकि नशा तस्करों और शराब तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा सके।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशानुसार, सभी सीमावर्ती जिलों में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक चले इस आॅपरेशन के दौरान सभी एसएसपी को निर्देश दिए गए थे कि सीमावर्ती जिलों के रणनीतिक स्थानों पर विशेष नाके लगाए जाएं और गजटेड अधिकारियों/एसएचओ की निगरानी में सीलिंग प्वाइंट्स पर मजबूत ‘नाकाबंदी’ करने के लिए अधिकतम पुलिस बल जुटाया जाए।

एक हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी रहे मौजूद

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए, स्पेशल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि चार सीमावर्ती राज्यों और यूटी चंडीगढ़ के साथ सीमाएं साझा करने वाले 10 जिलों में लगभग 84 प्रवेश/निकासी बिंदुओं पर इंस्पेक्टर/डीएसपी की निगरानी में 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ मजबूत नाके लगाए गए। ये 10 अंतर-राज्यीय सीमावर्ती जिले हैं— पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, रोपड़, एसएएस नगर, पटियाला, संगरूर, मानसा, होशियारपुर और बठिंडा। उन्होंने बताया कि राज्य में प्रवेश करने/बाहर जाने वाले 3938 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 471 के चालान किए गए और 11 वाहनों को जब्त किया गया।

687 जगह पुलिस टीमों ने की छापेमारी

इसके अलावा, पुलिस टीमों ने नशे के खिलाफ अपनी घेराबंदी और तलाशी मुहिम (कासो) जारी रखी और शुक्रवार को 687 स्थानों पर छापेमारी की। इसके परिणामस्वरूप, राज्यभर में 86 एफआईआर दर्ज होने के बाद 111 नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए। इस तरह, एक हफ्ते के भीतर गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 884 हो गई है। स्पेशल डीजीपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 9.8 किलोग्राम अफीम, 3.3 किलोग्राम गांजा, 46 किलोग्राम भुक्की, 7091 नशीली गोलियां/इंजेक्शन और 1.32 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें  : Jalandhar Crime News : हथियारों सहित बीकेआई के तीन आतंकी काबू

ये भी पढ़ें  : Punjab Farmers Protest : आज किसान महिला महापंचायत का आयोजन