Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने 40.9 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की

0
140
Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने 40.9 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की
Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने 40.9 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की

नशा तस्कर भी चढ़े पुलिस के हत्थे

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़। प्रदेश में नशों के पूर्ण खात्मे के लिए मुख्यमंत्री •ागवंत सिंह मान द्वारा शुरू किए गए युद्ध नशों विरूद्ध को लगातार 48वें दिन भी जारी रखते हुए पंजाब पुलिस ने आज 471 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके दौरान 97 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ 60 एफआईआर दर्ज की गईं। इस प्रकार केवल 48 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 6402 हो गई है। पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 40.9 लाख रुपये ड्रग मनी, 261 ग्राम हेरोइन, 699 ग्राम अफीम और 1997 नशीली गोलियां/कैप्सूल भी बरामद किए हैं।

राज्य के सभी 28 जिलों में एक साथ चलाया अभियान

यह आपरेशन डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एकसाथ चलाया गया। जिक्रयोग है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर सुपरिंटेंडेंट आफ पुलिस को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के आदेश दिए गए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी भी बनाई गई है।

150 से अधिक टीमों ने की छापेमारी

इस आपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए विशेष डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 84 गजेटिड अधिकारियों की निगरानी में 1200 से अधिक पुलिस मुलाजिमों वाली 150 से अधिक पुलिस टीमों द्वारा राज्य भर में छापेमारी की गई और दिनभर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 502 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की है। स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य से नशों के खात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति – इफोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रीवेंशन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस द्वारा इस रणनीति के डी-एडिक्शन हिस्से के रूप में 6 व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया गया है।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : बम की धमकी मिलने से दिल्ली में फिर हड़कंप

ये भी पढ़ें : Delhi Congress Protest : तानाशाही रवैया अपना रही केंद्र सरकार : कांग्रेस