पुलिस की अवैध रूप से युवाओं को विदेश भेजने वालों पर शिकंजा कसने के लिए तैयारी
Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़। अमेरिका से डिपोर्ट हाने वाले भारतीयों के विमान के अमृतसर में लैंड होने के बाद अब पंजाब पुलिस ने युवाओं को विदेशों में लाखों डालर कमाने का सपना दिखा कर अवैध रूप से भेजने वालों पर शिकंजा कसने के लिए तैयारी कर ली है। इसके लिए पंजाब पुलिस एक ऐसी लिस्ट तैयार कर रही है। जिसमें युवाओं को अवैध यानि डंकी रूट से विदेश भेजने वाली इमीग्रेशन कपंनियों या एजेसियों पर शिकंजा कसा जा सकें।
पंजाब पुलिस ने प्रदेश में अवैध ट्रैवल एजेंटों का नेक्सेस आपरेट कर रहे 23 गैर कानूनी इमिग्रेशन माफियों की हिट लिस्ट तैयार की है। जिनकी पंजाब पुलिस को तलाश है। अवैध इमिग्रेशन के नेक्सेस को आपरेट करने वाले इन 23 माफियों पर दो या उससे अधिक मामले पहले से ही दर्ज है, कई माफिया ऐसे हैं, जिन पर 7 से 8 मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने 20 हजार रुपए इनाम रखा
पुलिस के रिकार्ड में ये माफिया भगोड़े करार दिए गए हैं और इन पर पंजाब पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो ये माफिया ही देश के अलग-अलग हिस्सों में नाम, पता व ठिकाना बदलकर पंजाब में कई अवैध ट्रैवल एजेंटों के संपर्क बनाकर युवाओं को गैर कानूनी तरीके से विदेश भेजने के नेक्सेस को आपरेट कर रहे हैं। इन माफियों के लिंक विदेश में भी है, जहां से यह अलग-अलग डोंकी रूट के जरिए युवाओं को लाखों रुपये ठगकर उन्हें विदेश भेजने का काम करते हैं।
कई राज्यों में फैला जाल
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अवैध ट्रैवल एजेंटों का जाल इस कदर फैला हुआ है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली से लेकर जम्मू तक इनके आपस में लिंक है। अधिकारी ने बताया कि कई बार देखने में आया है कि जैसे पंजाब में इन अवैध ट्रैवल एजेंटों पर कार्रवाई की जाती है और उनके अवैध आफिस को बंद करा दिया जाता है तो वह पड़ोसी राज्य हरियाणा या चंडीगढ़ में आकर नए नाम से अपना अवैध ट्रैवल एजेंसी का काम शुरू कर देते हैं। ऐसे में अब पुलिस इस मामले में इंटर स्टेट इंफोर्मेशन साझा करेगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और अन्य राज्यों की पुलिस ऐसे अवैध ट्रैवल एजेंटों की तलाश के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाएगी।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : अमेरिका से डिपोर्ट किए लोगों के मामले में पुलिस का एक्शन