कोविड के खिलाफ तैयारियां तेज : 6355 पुलिस कर्मियों को गैर महत्वपूर्ण ड्यूटी से हटाया
-कोविड नियमों के पालन के लिए जिलों में 202 और आम्र्ड बटालियनों में 20 कोविड दस्ते बनाए
चंडीगढ़
कोविड-19 से निपटने के लिए पंजाब पुलिस के 6355 कर्मियों को गैर महत्वपूर्ण ड्यूटी से हटा लिया गया है। जिलों के पुलिस थानों के लिए 202 व आम्र्ड बटालियनों में 20 और कोविड दस्ते बनाए गए हैं।
पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता के अनुसार पुलिस कर्मियों को हटाने का काम गत 17 जुलाई से शुरू हो गया था और वीरवार तक 3669 कर्मी जिलों और 475 कर्मी आम्र्ड बटालियनों के कोविड दस्तों में शामिल हो चुके हैं। हटाए जाने वालों में जिला पुलिस दफ्तरों, पुलिस लाइंस, सांझ केंद्रों, पुलिस/सिविल अधिकारियों व धमकियों का सामना कर रहे व्यक्तियों तथा अन्य इकाइयों के साथ अस्थाई तौर पर जुड़े मुलाजिम शामिल हैं।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में कोविड की समीक्षा के लिए आयोजित वीडियो कॉनफ्रेंस के दौरान डीजीपी ने बताया कि इस प्रक्रिया के बाद सिपाही से इंस्पेक्टर रैंक तक के 1800 अन्य पुलिस कर्मियों को भी पुलिस थानों में तैनात कर दिया गया है। आम्र्ड बटालियनों के कोविड दस्तों में 475 कर्मियों की संख्या के अलावा अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, जिनमें से शंभू बैरियर पर 118, जिलों में सुरक्षा ड्यूटी पर 191 और आम्र्ड बटालियनों के गैर सरकारी संगठनों पर 102 जवान लगाए गए।