100 से अधिक पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75वें स्वतंत्रता दिवस के चल रहे जश्नों के हिस्से के तौर पर 82वीं और 13वीं बटालियन, पंजाब पुलिस की पंजाब आर्म्ड पुलिस (पीएपी) ने पीजीआई चंडीगढ़ के सहयोग से मंगलवार को रक्तदान कैंप लगाया। इस अवसर पर 100 से अधिक पुलिस कर्मियों ने नाम दर्ज करवाए और रक्तदान किया। कैंप का उद्घाटन 82वीं बटालियन पीएपी के कमांडंट गुरमीत सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर 13वीं बटालियन पीएपी के कमांडंट जतिंदर सिंह खहरा, बटालियन के मेडिकल अफसर डॉ. मोनिका सी. अरोड़ा और डॉ. लखविन्दर कौर, डीएसपी गुरविन्दर सिंह और डीएसपी मनदीप कौर भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बटालियन के गजटिड अधिकारियों सहित सभी कर्मचारियों और सीआईएसएफ के जवानों ने हिस्सा लिया और रक्तदान किया। डॉ. मोनिका और पीजीआई के डॉक्टरों की टीम ने भविष्य में ऐसे कैंपों की जरूरत पर जोर दिया ताकि समाज में इस नेक कार्य के द्वारा लोगों को खासकर थैलेसीमिक, गर्भवती महिलाओं, ब्लड कैंसर के मरीजों जिनको लगातार खून चढ़ाने की जरूरत होती है, को खून देकर मानवता की सेवा की जा सके। पीजीआई के ब्लड ट्रांसफ्यूजन यूनिट की टीम ने कैंप के इस कदम की सराहना की क्योंकि जरुरतमंद मरीजों के लिए हमेशा नाजुक समय में खून की कमी रहती है और ऐसे हार्दिक प्रयासों के द्वारा न सिर्फ़ सप्लाई में तेजी आएगी बल्कि देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उत्सव मनाने का यह सबसे बढ़िया ढंग भी है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.