Punjab News : आतंकी हमलों के बाद पंजाब पुलिस हुई अलर्ट

0
201
Punjab News : आतंकी हमलों के बाद पंजाब पुलिस हुई अलर्ट
Punjab News : आतंकी हमलों के बाद पंजाब पुलिस हुई अलर्ट

थाने और चौकियों की दीवारें की जा रहीं ऊंची, छतों पर बिछाए गए जाल, आसपास बैरिकेड लगाए जा रहे

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़। पिछले करीब एक माह से पंजाब में पुलिस थाने और चौकियां आतंकवादी संगठनों के टारगेट पर हैं। एक माह में आठ जगह थानों और चौकियों पर हमले का प्रयास किया गया। गनीमत यह रही कि पंजाब पुलिस को नुकसान पहुंचाने में आतंकी संगठन कामयाब नहीं हो पाए। इस तरह की कार्रवाईयों के बाद अब पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई है। राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।

थानों के बचाव के लिए लगाए जा रहे सुरक्षा तंत्र

पुलिस थानों के बचाव के लिए विशेष सुरक्षा तंत्र लगाए जा रहे हैं। ताकि ऐसे हाने वाले हमलों में नुकसान को कम से कम किया जा सकें। बीते दिनों हुए हमलों में सबसे अधिक अमृतसर और गुरदासपुर के थाने टारगेट रहे हैं। ऐसे में अमृतसर के थानों पर जाल बिछाए गए हैं। थानों की छतों पर जाल लगाए गए हैं, ताकि बम नीचे न गिरे और हवा में फट नुकसान कम करे। जिन थानों की दीवारें छोटी हैं, उनकी दीवारों पर जाल लगाकर उन्हें और ऊंचा किया गया है।

वहीं इलाके के पुलिस के उच्च अधिकारी भी अब ग्रांउड पर उतर आए हैं। ताकि पुलिस के जवानों की मुस्तैदी को चेक किया जा सके। पुलिस के अधिकारी नाकों और थानों का जायजा लिया। पीसीआर को सख्त निर्देश दिए हैं और रात की पेट्रोलिंग को गंभीरता से करने को कहा है। पेट्रोलिंग के लिए खास हिदायतें दी गई हैं।

रात को गेट रहेंगे बंद

थानों के गेट रात में बंद रखने के भी निर्देश हैं। थानों और चौकियों के आसपास विशेष जाल और बैरिकेड लगाए जा रहे हैं। यह व्यवस्था ग्रेनेड और अन्य विस्फोटकों को थाने के भीतर पहुंचने से रोकने के लिए की गई है। संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। संवेदनशील थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

रैपिड एक्शन फोर्स और स्पेशल टास्क फोर्स को भी लगाया गया है। पुलिस थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत पकड़ा जा सके। स्थानीय खुफिया एजेंसियों को सक्रिय कर संदिग्ध व्यक्तियों और संगठनों पर निगरानी तेज कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : Jagjeet Singh Dallewal : किसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : डल्लेवाल की जान से हो रहा खिलवाड़ : सुनील जाखड़