Punjab News : गणतंत्र दिवस को लेकर पंजाब पुलिस ने बनाई रणनीति

0
82
Punjab News : गणतंत्र दिवस को लेकर पंजाब पुलिस ने बनाई रणनीति
Punjab News : गणतंत्र दिवस को लेकर पंजाब पुलिस ने बनाई रणनीति

थानों और चौकियों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ जिलों में भी पुलिस मुस्तैदी बढ़ी, 27 जनवरी तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब में गणतंत्र दिवस को लेकर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पंजाब पुलिस की ओर से एक रणनीति बनाई गई है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था चाक चौंबद की जा सके। इसके लिए जहां पंजाब पुलिस की ओर से अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियों को 27 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। वहीं जिलों की सुरक्षा को लेकर भी ठोस कदम उठाए जा रहे है। इसके लिए पुलिस महादिनेशक गौरव याद की ओर से सभी जिलों के एसएसपी और उच्च अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।

आदेश में कहा गया है कि आगामी 27 जनवरी तक किसी भी पुलिस कर्मचारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। गणतंत्र दिवस को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों व आईबी की ओर से राज्य में बम धमाकों का अलर्ट जारी कर रखा है। इस लेकर सभी जिलों के सीपी और एसएसपीज को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

कार्यक्रमों को लेकर तैयारी शुरू

गणतंत्र दिवस को लेकर सभी जिलों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे पहले सभी जिलों में हर जोर विशेष अभियान स्पेशल डीजीपी कानून व व्यवस्था अर्पित शुक्ला की ओर से दिए गए है। मंगलवार से इस अभियान की शुरूआत की जा चुकी है। जिस के चलते जिलों के सभी एंट्री व एग्जिट प्वाइंट्स पर स्पेशल नाके लगाए जा रहे है। जो जिले दूसरे राज्यों की सीमा के साथ लगते है, वहां पर विशेष नाकेबंदी करके वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

थानों व चौकियों में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम

राज्य के पुलिस स्टेशनों पर लगातार हो रहे हेंड ग्रेनेड हमलों के बाद पुलिस की ओर से पुलिस थानों व चौकियों में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने को कहा गया है। इसे लेकर पुलिस स्टेशनों की चार दीवारी को ऊंचा किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों के अलावा विशेष जाल लगाकर थानों को संरक्षित किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गणतंत्र दिवस को लेकर चौकसी कड़ी की गई है। आने वाले दिनों में लगातार पुलिस की ओर से विशेष सर्च आॅपरेशन चलाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : डॉ. पातर ने हर पंजाबी के मन पर छाप छोड़ी : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : दुर्घटना का शिकार होने से बची शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस