गुरदासपुर : पंजाब पुलिस के जवान ने जन्मदिन पर बांटे पौधे

0
305
share plants
share plants

गगन बावा, गुरदासपुर :
हर साल अपने दोस्तों के साथ अपने जन्मदिन पर केक काट कर मनाने वाले नवदीप सिंह ने इस बार केक काटने की जगह लोगों को पौधे बांट कर जन्म दिन मनाया। काहनूवान रोड रामशरणम कालोनी निवासी नवदीप सिंह पुत्र वरिंदर सिंह ने बताया कि वह हर साल अपना जन्म दिन दोस्तों के साथ मनाता है। इस साल उसने पर्यावरण बचाने के लिए अपने जन्म दिन पर पौधे बांटना ही उचित समझा। पठानकोट के एसएसपी आफिस में तैनात नवदीप सिंह ने जन्म दिन पर पौधे बांट कर नौजवान पीढ़ी को अनोखी मिसाल दी है। नवदीप कहते हैं कि वह स्वयं भी पौधारोपण करते हैं इस साल भी अपने जन्मदिन पर उसने एक पौघा लगाया है और साथ साथ अपने परिवार के साथ मिल कर आम, नीम, कटहल, नींबू, अमरूद, पपीता, टाहली आदि के पौधे बांटे हैं। उन्होंने कहा कि वह पौधे बांटकर पौधारोपण कर ये संदेश देना चाहते हैं की केक काटकर या मोमबत्ती जलाकर बुझाना, यह हमारी परंपरा नहीं है पार्टी मनाकर हर कोई जन्मदिन मनाता है, पर इससे किसी का कोई लाभ नहीं होता।  हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर अगर एक पौधा भी लगाए तो उससे सभी का जरूर फायदा होगा। इस से हम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं,साथ ही शुद्ध हवा भी मिलती रहेगी। वह आने वाली पीढ़ी के लिए भी लाभदायक होगा। वहीं पौधे लेने वाले लोगों ने नवदीप सिंह के इस कार्य की सरहाना की और जन्मदिन के लिए की ढेरों बधाइयां दी।