आज समाज डिजिटल, (Punjab Police in Musewala Case) : तरनतारन की गोइंदवाल जेल में रविवार को हुई गैंगवार के बाद पंजाब पुलिस फिर से विवादों में है। खासकर सिद्धू मूसेवाला केस में पंजाब पुलिस लगातार नाकाम हो रही है। यह दूसरी बार हुआ जब इस केस में गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने में प्रदेश का खुफिया तंत्र दूसरी बार नाकाम साबित हुआ है। हालांकि पहली घटना में साफ था कि पंजाब पुलिस के एक अधिकारी की सांठगांठ के चलते इस केस का बड़ा आरोपी पुलिस को गच्चा देकर फरार होने में कामयाब हुआ था लेकिन इस बार जो हुआ वह अपने आप पर पजांब पुलिस पर सवाल खड़े कर रहा है।

गैंगस्टर दीपक टीनू हुआ था फरार

कुछ माह पहले सिद्धू मूसेवाल मर्डर केस में जेल में बंद खूंखार गैंगस्टर दीपक टीनू पुलिस को चकमा देकर बड़ी आसानी से पुलिस गिरफ्त से भागने में कामयाब हो गया था। उस समय उसके भागने के पीछे सीआईए इंस्पेक्टर प्रीतपाल व एक अन्य महिला कांस्टेबल की लापरवाही सामने आई थी।

हाई सिक्योरिटी गोइंदवाल जेल में बड़ी चूक (Tarantaran Jail Gangwar)

पंजाब पुलिस और खूफिया तंत्र की दूसरी बड़ी चूक गत दिवस प्रदेश की हाई सिक्योरिटी जेल गोइंदवाल में सामने आई है। जिसने इस जेल प्रशासन को भी कटघरे में ला खड़ा कर दिया है। दरअसल कल जेल की एक बैरक में करीब 30 से 40 कैदियों ने एक दूसरे पर लोहे की रॉड व अन्य हथियारों से हमला कर दिया।

इस बैरक में सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में गिरफ्तार गैंगस्टर भी रखे गए थे। इस गैंगवार में बदमाश मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना की हत्या कर दी गई जो दोनों सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस (Sidhu Musewala Murder Case) में शामिल थे। इस गैंगवार और हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली के Deputy CM Manish Sisodia को आज कोर्ट में पेश करेगी सीबीआई, जानिए किस मामले में दिखाई है गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : नागालैंड और मेघालय में वोटिंग जारी, 2 मार्च को आएंगे नतीजे

ये भी पढ़ें : Honda CB350 Cafe Racer जल्द दौड़ेगी भारत की सड़कों पर, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जानिए कीमत

ये भी पढ़ें : Nokia C22, Nokia C32 और Nokia G22 लॉन्च, जानिए तीनों की स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Motorola Defy 2 स्मार्टफोन लॉन्च, बजट में मिलेगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन सुविधा 

Connect With Us: Twitter Facebook