Punjab Police Constable Recruitment : पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के आवेदकों को 1200 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा केवल पंजाब राज्य के भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) को 500 रुपये देनी होगी। साथ ही सभी राज्यों के ईडब्ल्यूएस एससी/एसटी और केवल पंजाब राज्य के पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 400 रुपये है। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
- 1746 पदों पर होंगी नियुक्तियां
- 13 मार्च, 2025 है आवेदन की अंतिम तिथि
- अंतिम तिथि बीतने के बाद स्वीकार नहीं किए जाएंगे आवेदन फॉर्म
पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अप्लाई करने का सोच रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। इस जॉब के लिए आवेदन विंडो आगामी 13 मार्च, 2025 को बंद होने जा रही है। भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट https://punjabpolice.gov.in/ पर जाकर फटाफट आवेदन पत्र भर दें। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1746 पदों पर होंगी नियुक्तियां की जाएंगी।
Punjab Police Constable Recruitment 2025: पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां
पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 12 फरवरी, 2025
पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख- 21 फरवरी, 2025
पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 13 मार्च, 2025
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। कैंडिडेट्स की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष पास होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों को दसवीं कक्षा में पंजाबी बतौर विषय की पढ़ाई होनी चाहिए।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
Punjab Police Constable Recruitment 2025: पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं।
- होमपेज के बाईं ओर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट’ (भर्ती) सेक्शन पर क्लिक करें।
- यहां उपलब्ध ‘पंजाब पुलिस भर्ती 2025’ विकल्प पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें और लॉगिन करें।
- आवश्यक जानकारी भरने के बाद शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
- भविष्य में जरूरत के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।
इसके अलावा, यूपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म 27 मार्च, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
PSSSB Labor Inspector की परीक्षा कल, इन बातो का रखे ध्यान