पंजाब पुलिस ने साढ़े तीन किलो आरडीएक्स पकड़ा, धरी रह गई साजिश

0
423
पंजाब पुलिस ने साढ़े तीन किलो आरडीएक्स पकड़ा, धरी रह गई साजिश

आज समाज डिजिटल, तरनतारन:
भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित तरनतारन में साढ़े तीन किलोग्राम आरडीएक्स बरामद हुआ है। यह स्थानीय खंडहर इमारत से मिला है। इस बात की पुष्टि तरनतारन पुलिस के प्रमुख एसएसपी रंजीत सिंह ने की। बताया जा रहा है कि इस आरडीएक्स के माध्यम से पंजाब को दहलाने की बड़ी साजिश थी।

तार जुड़ रहे करनाल में पकड़े आतंकियों से

करनाल में पकड़े गए चार आतंकियों के साथ आरडीएक्स छिपाने के तार जुड़ रहे हैं। दुश्मन देश पाकिस्तान अब भारत-पाकिस्तान पर स्थित जिला तरनतारन को देश विरोधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल कर रहा है। आईएसआई के माध्यम से वहां पर बैठा रिंदा जिला तरनतारन के युवाओं को आतंकी बनाने में लगा है। पिछले दिनों कई आतंकी पुलिस ने पकड़े है। पूछताछ में बड़ी साजिश को नाकाम किया गया। बताया जा रहा है कि यह आरडीएक्स भी रिंदा द्वारा ड्रोन के माध्यम से भारत भेजी थी। फिलहाल, इस पूरे प्रकरण को लेकर खुफिया एजेंसी तथा पुलिस की स्पेशल टीम जांच-पड़ताल में जुट चुकी है। बड़ा खुलासा होने का दावा किया जा रहा है।

आतंकियों को लिया जा सकता है रिमांड पर

इस आरडीएक्स के तार करनाल में पकड़े गए चार आतंकियों के साथ जुड़ रहे हैं। इसलिए जिला तरनतारन की पुलिस उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर कभी भी ला सकती है। बताया जा रहा है कि फिलहाल पकड़े गए कथित आतंकी हरियाणा के जिला करनाल की स्पेशल पुलिस की कस्टडी में है। उनके खिलाफ पुलिस को लगभग 10 दिन की न्यायिक हिरासत मिली है।

ये भी पढ़ें : ज्यादा खट्टा और मीठा खाते है तो हो जाएं सावधान, सेहत और खूबसूरती को करें खराब

ये भी पढ़ें : गर्मियों के मौसम में टॉय करें ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक

ये भी पढ़ें : गर्मियों में लस्सी का सेवन करना है बहुत लाभकारी 

Connect With Us: Twitter Facebook