Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने पकड़ा अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया

0
84
Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने पकड़ा अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया
Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने पकड़ा अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया

पकड़ा गया आरोपी अमेरिका की खुफिया और सुरक्षा एजेंसी फेडरल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) द्वारा वांछित घोषित किया गया

Punjab Crime News (आज समाज), तरनतारन : तरनतारन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारतीय मूल के अंतरराष्टÑीय नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गए आरोपी की पहचान शहनाज सिंह उर्फ शौन भिंडर के रूप में हुई है। शौन भिंडर भारतीय मूल का एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया है, जिसे अमेरिका की खुफिया और सुरक्षा एजेंसी फेडरल ब्यूरो आॅफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) द्वारा वांछित घोषित किया गया था। इस संबंध में जानकारी आज पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी।

मूल रूप से बटाला के गांव मंडियाला का निवासी है आरोपी

गिरफ्तार आरोपी शौन भिंडर मूल रूप से बटाला के मंडियाला गांव का रहने वाला है और कनाडा के ब्रैम्पटन में रह रहा था। 26 फरवरी, 2025 को अमेरिका में मादक पदार्थों की सबसे बड़ी जब्ती के मामले में वह एफबीआई को वांछित था। इस मामले में एफबीआई ने अमेरिका में उसके छह साथियों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से 391 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 109 किलोग्राम कोकीन, चार आधुनिक हथियार और वाहन जब्त किए गए थे। इस मामले में गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत उर्फ बल्ल, अमृतपाल सिंह उर्फ चीमा, तकदीर सिंह उर्फ रोमी, सरबजीत सिंह साबी, फर्नांडो वालाडेरेस उर्फ फ्रैंको और गुरलाल सिंह के रूप में हुई है।

कोलंबिया से करता था कोकीन तस्करी

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी शौन भिंडर एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का सरगना था, जो कोलंबिया से अमेरिका और कनाडा में कोकीन की तस्करी करता था। उन्होंने बताया कि एफबीआई द्वारा की गई कार्रवाई के बाद, शौन भिंडर एफबीआई एजेंटों को चकमा देकर भारत लौट आया था। पंजाब पुलिस ने उसे लुधियाना क्षेत्र से ट्रैक कर सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिसंबर 2024 में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में भी वांछित था। इस मामले में तरनतारन पुलिस ने खूंखार अपराधी जग्गू भगवाना पुरीया और अमृतपाल बाठ गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब पुलिस ने खंगाले प्रदेश के 262 बस अड्डे