Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने यूपी से पकड़ा बब्बर खालसा का आतंकी

0
124
Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने यूपी से पकड़ा बब्बर खालसा का आतंकी
Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने यूपी से पकड़ा बब्बर खालसा का आतंकी

पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मिलकर दिया अभियान को अंजाम

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : अपराधियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज करते हुए पंजाब पुलिस ने इनपुट के आधार पर एक वांछित आतंकी को यूपी के कौशांबी जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया आतंकी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का एक्टिव सदस्य है और वह पाकिस्तान में बैठे संगठन के अन्य सदस्यों के साथ सीधे संपर्क में था। पंजाब पुलिस ने अपनी इस कार्रवाई का सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए यूपी पुलिस की मदद ली। दोनों राज्यों की पुलिस टीमों ने गुरुवार तड़के यूपी के कौशांबी जिले से इसे गिरफ्तार किया है।

अमृतसर के रामदास एरिया का रहने वाला है आतंकी

पंजाब में अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव के निवासी संदिग्ध आतंकवादी लाजर मसीह को सुबह करीब 3.20 बजे पकड़ा गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी स्पेशल टास्क फोर्स, कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि यह अभियान कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में चलाया गया। यश ने बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है।

आरोपी से पुलिस ने हथियार किए बरामद

यूपी एसटीएफ ने आतंकवादी से कुछ विस्फोटक सामग्री और अवैध हथियार बरामद करने में सफलता पाई है। अधिकारी ने बताया कि जब्त किये गये सामान में तीन हथगोले, दो सक्रिय डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 विदेशी कारतूस शामिल हैं। एडीजी ने बताया कि इसके अलावा उसके पास से एक सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद के पते वाला एक आधार कार्ड, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। यह आतंकवादी 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से भाग गया था।

ये भी पढ़ें : Delhi News : यमुना को साफ करना हमारा उद्देश्य: प्रवेश वर्मा

ये भी पढ़ें : Delhi CM News : सरकार का एजेंडा विपक्ष तय नहीं कर सकता : सीएम