चंडीगढ़/ अमृतसर (आज समाज ) सरहद पार नशा तस्करी के रैकेट को एक तरफ बड़ा झटका देते हुए पंजाब पुलिस ने 6 व्यक्तियों को 8 किलोग्राम हेरोइन और तीन पिस्तौल सहित गिरफ्तार करके पाकिस्तान की हिमायत वाले नशा तस्करी के दो अन्य रैकेट का पर्दाफाश किया है। बता दे कि यह दोनों खुफिया कार्यवाही अमृतसर देहाती पुलिस ने की है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि यह सफलता अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा पाकिस्तान आधारित तस्करों द्वारा चलाए जा रहे सरहद पार नशा तस्करी के दो रैकेट का पर्दाफाश करके तीन नशा तस्करों को 9.2 किलोग्राम हेरोइन ( 8.2 किलो + 1किलोग्राम) सहित गिरफ्तार करने से एक दिन बाद प्राप्त हुई है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि हीरो स्पलैंडर मोटरसाईकल पर सवार दो व्यक्ति नशीले पदार्थों की खेप ले कर जा रहे है, जिस पर कार्यवाही करते अमृतसर देहाती की पुलिस टीमों ने गांव बचीविंड में ईंटों के •ाट्टे नजदीक उनको घेर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने अमृतसर के गाँव मंझ के रहने वाले गुर•ोज सिंह और जसकरन सिंह नामी दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद उनके कब्जे में से 6 किलो हेरोइन और तीन पिस्तौल, जिनमें एक 9 एमएम गलौक और दो 32 बोर पिस्तौल शामिल है, बरामद करके मुलजिमों का मोटरसाईकिल •ाी जब्त कर लिया है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि एक अन्य खुफिया जानकारी पर कार्यवाही करते हुए अमृतसर देहाती पुलिस की पैट्रोलिंग टीमों ने थाना लोपोके की सीमा में पड़ते गांव नूरपुर नजदीक 2 किलो हेरोइन की खेप की डील करते पिता- पुत्र सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। नशे की खेप पहुंचाने जा रहे दोनों व्यक्तियों की पहचान बलबीर सिंह और उसका पुत्र आकाशदीप सिंह दोनों निवासी कोहाली, अमृतसर के तौर पर हुई है, जबकि गिरफ्तार किए गए दो अन्य व्यक्तियों, जो खेप लेने आए थे, की पहचान फिलपस और जोबनजीत सिंह निवासी गांव मूलचक्क, अमृतसर के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने मुलजिमों के पास से2 किलो हेरोइन बरामद करने के इलावा उनके कब्जे में से 30 हजार रुपए की ड्रग मनी और उनका एक्टिवा स्कूटर पर एक मोटरसाईकल •ाी जब्त कर लिया है।