चंडीगढ़/ अमृतसर (आज समाज )। पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चलाए जा रहे अ•िायान दौरान सरहद पार तस्करी को बड़ा झटका देते हुए पंजाब पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके पाक समर्थन प्राप्त नशा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बुधवार को यहाँ बताया कि उक्त आरोपियों के कब्जे में से 7 किलो हेरोइन और पांच पिस्तौल जिनमें चार 9 एमएम गलौक पिस्तौल और एक. 32 बोर पिस्तौल, बरामद किए गए है। डीजीपी यादव ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान गुरमुख सिंह निवासी •ाूरा कोना( तरनतारन) और जगवंत सिंह निवासी महदीपुर के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने हेरोइन और हथियार बरामद करने के इलावा आरोपियों से 5 जिंदा कारतूस और 5 मैगजीन बरामद किए है।
इसके साथ ही आरोपियों की कार को •ाी जब्त किया गया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि आरोपी अपनी स्विफट डिजायर कार पर सवार हो कर हथियारों की खेप पहुंचाने जा रहे है, इस पर कार्यवाही करते हुए अमृतसर देहाती की पुलिस टीम ने घरिंडा के क्षेत्र गांव मुहावा के नजदीक विशेष नाका लगा कर आरोपियों को 5 पिस्तौल और गोली सिक्के सहित काबू किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ दौरान काबू किए आरोपियों ने खुलासा किया कि उनको हथियारों के साथ हेरोइन •ाी मिली थी, जोकि उन्होंने अपने घर के नजदीक छुपा कर रखी हुई है। उनके खुलासे पर तुरंत कार्यवाही करते पुलिस टीमों ने आरोपियों द्वारा बताए गए टिकाने पर छापेमारी की और 7 किलो हेरोइन बरामद की। डीजीपी ने बताया कि शुरूआती जांच अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी पाकिस्तान अधारित तस्करों के सीधे संपर्क में थे और ड्रोन के द्वारा पाकिस्तान से तस्करी करके राज्य •ार में हथियारों और नशीले पदार्थों की खेप सप्लाई कर रहे थे।
एसएसपी अमृतसर देहाती सतिंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में स•ाी कडियां जोड़ने और पाकिस्तान अधारित तस्कर जिनको गिरफ्तार किए इन व्यक्तियों ने हथियारों की यह खेप पहुंचानी थी, की पहचान करने के लिए जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत गिरफ्तार किए गए तस्करों की गैर- कानूनी ढंग से बनाई जायदाद को जब्त करने के लिए •ाी कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।