Punjab Police busts cross-border drug smuggling network:पंजाब पुलिस ने सरहद पार नशे की तस्करी के नेटवर्क का किया पर्दाफाश, 5 किलो हेरोइन सहित एक काबू

0
9
पंजाब पुलिस ने सरहद पार नशे की तस्करी के नेटवर्क का किया पर्दाफाश, 5 किलो हेरोइन सहित एक काबू
पंजाब पुलिस ने सरहद पार नशे की तस्करी के नेटवर्क का किया पर्दाफाश, 5 किलो हेरोइन सहित एक काबू

चंडीगढ़/ अमृतसर (आज समाज )। अमृतसर कमिशनरेट पुलिस ने खेमकरन के लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा को 5 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार करके सरहद पार नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि हेरोइन की खेप बरामद करने के इलावा, पुलिस टीमों ने आरोपी का मोटरसाइकिल •ाी जब्त किया है, जिस पर वह सवार था। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मुलजिम लखविंदर लक्खा पाकिस्तान अधारित नशा तस्कर अली के सीधे संपर्क में था और नशा तस्करी करता था।

उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तान से नशीले पदार्थों की खेप मंगवाने के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा था। डीजीपी ने कहा कि नए अपराधिक कानूनों के उपबंधों अनुसार गजेटिड अधिकारी की मौजूदगी में पूरी तलाशी और बरामदगी की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगले- पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ( सीपी) अमृतसर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पुलिस टीमों को ठोस सूचना मिली थी कि नशा तस्कर लखविंदर लक्खा ने नशीले पदार्थों की खेप हासिल की है और इसको खेमकरन से अमृतसर डिलीवर करने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए एडीसीपी सीटी- 2 अ•िामन्यु राणा के नेतृत्व में सीआईए- 2 की पुलिस टीमों ने जाल बिछा कर मुलजिम को खेमकरन के इलाके से सफलतापूर्वक काबू कर लिया। उन्होंने कहा कि इस संबंधित आगे वाली जांच जारी है। इस संबंधित एक मामला अमृतसर के थाना इस्लामाबाद में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज है।

SHARE