Punjab News : पंजाब पुलिस ने तोड़ी नशा तस्करी की चेन

0
124
Punjab News : पंजाब पुलिस ने तोड़ी नशा तस्करी की चेन
Punjab News : पंजाब पुलिस ने तोड़ी नशा तस्करी की चेन

एक माह में 4640 नशा तस्कर गिरफ्तार, जारी रहेगा पुलिस का अभियान

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए प्रदेश पुलिस का अभियान लगातार जारी है। एक मार्च से शुरू हुए इस अभियान में जहां पुलिस ने सीमा पार से हो रही नशा तस्करी पर नकेल कसी है वहीं प्रदेश के अंदर नशा तस्करों की सप्लाई चेन को भी तोड़ने में सफलता हासिल की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि हर रोज पूरे प्रदेश में एक साथ पुलिस टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है। इसी का परिणाम है कि पुलिस ने प्रदेश में नशा तस्करों की सप्लाई चेन को पूरी तरह से तहस नहस करते हुए 4640 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

अभियान के 31वें दिन 16.7 किलो हेरोइन बरामद

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि इस मुहिम के 31वें दिन, पंजाब पुलिस ने आज 48 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 16.7 किलो हेरोइन और 34,300 रुपए की ड्रग मनी बरामद की। इस तरह, केवल 31 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 4,640 हो गई है। गौर तलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ लड़ाई की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी भी गठित की गई है।

1400 के अधिक कर्मचारियों ने लिया भाग

इस आपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए स्पेशल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 99 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1,400 से अधिक पुलिस कर्मियों की 200 से अधिक टीमों द्वारा राज्यभर में 518 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसके तहत 35 एफआईआर दर्ज की गईं। उन्होंने आगे बताया कि पूरे दिन चले इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 608 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब में खाकी फिर शर्मसार