Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने टारगेट किलिंग की चार वारदात को टाला

0
144
Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने टारगेट किलिंग की चार वारदात को टाला
Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने टारगेट किलिंग की चार वारदात को टाला

अत्याधुनिक हथियारों के साथ गैंगस्टर के दो शूटर चढ़े हत्थे

पंजाब पुलिस पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध : डॉ. प्रज्ञा जैन

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने बड़ी सपलता हासिल करते हुए प्रदेश में बड़ी संख्या में होने वाली टारगेट किलिंग की वारदात को टाल दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने अत्याधुनिक हथियारों के साथ विदेश में बैठे गैंगस्टर अर्श डल्ला के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन दोनों शूटरों ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। वहीं यह भी खुलासा हुआ है कि ये दोनों शूटर पिछले दिनों हुई गुरप्रीत सिंह हरी नौ की हत्या में शामिल थे। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में हुई हत्या समेत तीन सनसनीखेज अपराधों की गुत्थी सुलझाई है। यह आॅपरेशन राज्य विशेष आॅपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और फरीदकोट जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : हमारे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं सेवा : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : हमने कभी नहीं कहा खजाना खाली है : मान

ये भी पढ़ें : Punjab News : नवजोत सिद्धू का पाकिस्तान दौरा स्थगित

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : आज पंजाब में हर तरफ विकास की बयार : केजरीवाल

इस तरह है गिरफ्तार शूटरों की पहचान

फरीदकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अनमोलप्रीत सिंह उर्फ विशाल निवासी भदौड, बरनाला और नवजोत सिंह उर्फ नीतू निवासी निज्जर रोड, खरड़ के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके सहयोगी बलवीर सिंह उर्फ कालू, जो शूटर नवजोत सिंह का भाई है, को भी अपराधियों की मदद करने और अपराध के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्तियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बुलेट के पटाखे चलाने पर विवाद, तीन की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab News : करोड़ों रुपए के घोटाले में ठेकेदार राजस्थान से गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : Amritsar News : हादसे का शिकार होने से बची अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस

9 अक्टूबर को की थी गुरप्रीत की हत्या

डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि 9 अक्टूबर 2024 को गुरप्रीत सिंह हरी नौ उर्फ भोडी अपने मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी-04यू-3258 पर गांव के गुरुद्वारा साहिब से घर लौट रहा था,जब गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस टीमों ने आरोपियों से दो अत्याधुनिक पिस्तौल भी बरामद किए हैं, जिनमें सात जिंदा कारतूसों समेत एक 9 एमएम जीगाना पिस्तौल और चार जिंदा कारतूसों समेत एक .30 बोर पिस्तौल शामिल है। इसके अलावा पुलिस ने उनसे 27,500 रुपये नकद और आरोपियों द्वारा विभिन्न अपराधों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : हथियारों के बल पर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Canada Visa Policy : कनाडा सरकार के एक फैसले ने दिया लाखों पंजाबियों को झटका