Punjab Breaking News : फिरौती गिरोह में शामिल था पंजाब पुलिस का एएसआई, काबू

0
69
Punjab Breaking News : फिरौती गिरोह में शामिल था पंजाब पुलिस का एएसआई, काबू
Punjab Breaking News : फिरौती गिरोह में शामिल था पंजाब पुलिस का एएसआई, काबू

पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार, 83 लाख रुपए बरामद

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़/बटाला : बटाला पुलिस ने अमेरिका स्थित गैंगस्टर गुरदेव जस्सल के समर्थन वाले एक बड़े फिरौती रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में बटाला में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) सुरजीत सिंह सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में आज यहां पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) गौरव यादव ने जानकारी दी। जिक्र योग्य है कि गिरफ्तार किए गए दूसरे व्यक्ति की पहचान अंकुश मैनी के रूप में हुई है, जो गुरदासपुर के कलानौर का निवासी है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से 83 लाख रुपये की फिरौती की रकम, अवैध हथियार और महंगे वाहन बरामद किए गए हैं।

पेट्रोल पंप संचालक से मांगे एक करोड़ रुपए

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 4 फरवरी को जस्सल के साथियों ने कलानौर के एक व्यापारी को डराने और उससे पैसे वसूलने के इरादे से उसके पेट्रोल पंप पर फायरिंग की थी। उन्होंने आगे बताया कि लगातार धमकी भरे कॉल और 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग से परेशान होकर कारोबारी ने 11 फरवरी को 50 लाख रुपये दे दिए थे।

फिरौती के लिए होता था विदेशी नंबरों का प्रयोग

उन्होंने बताया कि जस्सल का गिरोह धमकियों और फिरौती के लिए विदेशी नंबरों का इस्तेमाल करता था और फिरौती की रकम कई बिचौलियों के माध्यम से एकत्र करता था। जांच से यह भी पता चला है कि एएसआई सुरजीत सिंह और अंकुश मैनी फिरौती की रकम इकट्ठा करने के बाद उसे वितरित करने में शामिल थे। डीजीपी ने बताया कि आरोपी एएसआई सुरजीत सिंह को भारतीय संविधान की धारा 311(2) के तहत नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है। इस आॅपरेशन के विवरण साझा करते हुए बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुहैल कासिम मीर ने कहा कि कुछ दिन पहले थाना सदर बटाला के स्टेशन हाउस आॅफिसर (एसएचओ) को सूचना मिली थी कि एक स्थानीय पुलिस अधिकारी फिरौती की रकम के लेन-देन में शामिल है।

एएसआई के घर से 76.32 लाख रुपये नकद बरामद

मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके घर में बड़ी मात्रा में नकदी छिपाए जाने की बात स्वीकार करने के बाद, पुलिस टीम हरनाम नगर, बटाला में उसके घर पहुंची, जहां छुपाकर रखे गए डिब्बे से 76.32 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। एसएसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तारी के बाद एएसआई सुरजीत सिंह ने दावा किया कि यह पैसा उसके बेटे द्वारा अमेरिका से भेजा गया था।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : विधवा महिला से मांगी 20 हजार रिश्वत, गिरफ्तार