Punjab Breaking News : पंजाब पुलिस ने 22 दिन में 2613 नशा तस्कर किए काबू

0
104
Punjab Breaking News : पंजाब पुलिस ने 22 दिन में 2613 नशा तस्कर किए काबू
Punjab Breaking News : पंजाब पुलिस ने 22 दिन में 2613 नशा तस्कर किए काबू

प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए पंजाब सरकार का अभियान जारी

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़। प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत प्रदेश पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 22 दिन में ही 2613 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजकर प्रदेश में नशा सप्लाई की चेन को तोड़ने का सफलतापूर्वक कार्य किया है। इसी अभियान के तहत शनिवार को पंजाब पुलिस ने आज 75 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 5.2 किलो हेरोइन, 10 किलो अफीम और 2.2 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।

यह आपरेशन डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निदेर्शों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया। यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर सुपरिटेंडेंट आॅफ पुलिस को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के आदेश दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी बनाई गई है।

98 अधिकारियों और 1700 जवानों ने लिया अभियान में हिस्सा

स्पेशल डीजीपी लॉ एंड आॅर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि 98 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1700 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 250 से अधिक पुलिस टीमों द्वारा राज्य भर में 536 स्थानों पर छापेमारी की गई है, जिसके चलते राज्य भर में 51 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

उन्होंने आगे बताया कि दिनभर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 601 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की है। स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य से नशों के खात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति – इन्फोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस द्वारा इस रणनीति के डी-एडिक्शन हिस्से के तहत 4 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ और पुनर्वास इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया गया है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : विरोधी पार्टियों की आवाज दबा रही भाजपा : मान